Uttar Pradesh Education Advocates Demand Pay Increase and School Transfers शिक्षामित्रों का प्रतिनिधिमंडल एसीएस दीपक कुमार से मिला, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Education Advocates Demand Pay Increase and School Transfers

शिक्षामित्रों का प्रतिनिधिमंडल एसीएस दीपक कुमार से मिला

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। मानदेय वृद्धि, मूल विद्यालय वापसी, अंतर्जनपदीय वापसी एवं आयुष्मान कार्ड से आच्छादित

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 April 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षामित्रों का प्रतिनिधिमंडल एसीएस दीपक कुमार से मिला

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मानदेय वृद्धि, मूल विद्यालय वापसी, अंतर्जनपदीय वापसी एवं आयुष्मान कार्ड से आच्छादित किए जाने जैसी मांगों को लेकर शिक्षामित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा दीपक कुमार से मिला।

विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा एवं अवनीश सिंह के नेतृत्व में पहुंचे शिक्षा मित्रों के प्रतिनिधिमंडल की अपर मुख्य सचिव ने धर्यपूर्वक पूरी बात सुनी और बेसिक शिक्षा निदेशक को फोन कर अंतर्जनपदीय एवं मूल विद्यालय वापसी पर शिक्षा मित्रों के साथ वार्ता कर शीघ्र हल निकालने के निर्देश दिए।

बेसिक शिक्षा निदेशक ने कल मंगलवार को शिक्षा मित्रों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। वहीं अपर मुख्य सचिव ने मानदेय के मुद्दे पर मुख्यमंत्री स्तर से निर्णय लिए जाने की जानकारी देते हुए इस बारे में मुख्यमंत्री से मिलकर गुहार लगाने की सलाह दी गई ताकि इस मामले में शीघ्र निर्णय हो सके। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने बताया कि शिक्ष मित्रों के मानदेय के मुद्दे को लेकर विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा एवं अवनीश सिंह जल्द ही मुख्यमंत्री से समय लेकर उनसे चर्चा करेंगे। उ‌न्होंने आशा व्यक्त की कि शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि का निर्णय इसी सप्ताह लिए जाने की पूरी सम्भावना है। प्रतिनिधिमंडल में अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह, जिला अध्यक्ष बनारस, अजय सिंह तथा जिला अध्यक्ष फतेहपुर सुशील तिवारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।