नए मानक के अनुसार नक्शा पास करने के लिए नई नीति इसी माह
Lucknow News - - भवन निर्माण और विकास उपविधि पर 1153 सुझाव व आपत्तियां लखनऊ, विशेष संवाददाता

राज्य सरकार शहरों में नए मानक पर नक्शा पास करने की व्यवस्था इसी माह लागू करने तैयारी कर रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश भवन निर्माण एवं विकास उपविधि को 30 मई तक कैबिनेट से मंजूर कराने की तैयारी है। इसके प्रारूप को जारी करते हुए सुझाव व आपत्तियां मांगी है। इस पर 1153 सुझाव व आपत्तियां आई हैं। भवन निर्माण और व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 का प्रारूप तैयार किया गया है। अधिकारियों के अनुसार सुझावों में भवन निर्माण नियमों में सरलीकरण, पर्यावरण संरक्षण, और आवासीय क्षेत्रों में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसे सुझाव दिए गए हैं।
उपयुक्त सुझावों और आपत्तियों को शामिल कर संशोधित प्रस्ताव कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा। नई उपविधि के अनुसार 1000 वर्ग फीट तक की जमीन पर मकान बनवाने में नक्शा पास करवाने की जरूरत नहीं होगी और 5000 वर्ग फीट तक के आवासीय व 2000 वर्ग फीट तक के व्यवसायिक भूमि पर निर्माण के लिए आर्किटेक्ट का सर्टिफिकेट ही पर्याप्त होगा। प्रारूप में हरित भवन निर्माण, ऊर्जा दक्षता, और आपदा प्रतिरोधी संरचनाओं पर विशेष जोर दिया गया है। इसके अलावा उपविधि में शहरी गरीबों के लिए किफायती आवास और स्लम पुनर्वास योजनाओं को भी प्राथमिकता दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।