Uttar Pradesh Labor Minister Anil Rajbhar Challenges Akhilesh Yadav s Allegations on Workers सपा की सरकार में रही यूपी में सर्वाधिक भुखमरी: राजभर, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Labor Minister Anil Rajbhar Challenges Akhilesh Yadav s Allegations on Workers

सपा की सरकार में रही यूपी में सर्वाधिक भुखमरी: राजभर

Lucknow News - -श्रम मंत्री ने किया पलटवार, बोले सपा को श्रमिक हित की बात करने

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 6 May 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
सपा की सरकार में रही यूपी में सर्वाधिक भुखमरी: राजभर

श्रम मंत्री अनिल राजभर ने श्रमिकों को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में राजभर ने कहा कि लगातार देखने में आ रहा है कि सपा के नेता विभिन्न वर्गों को गुमराह करने में लगे हैं। सपा किस मुंह से श्रमिकों की बात करती है। उन्होंने कहा कि यूपी के इतिहास में सर्वाधिक भुखमरी 2004 से 2007 के बीच सपा सरकार में थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में योगी सरकार श्रम शक्ति को सम्मान देते हुए श्रमेव जयते के नारे के साथ काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि यूपी में बीते आठ सालों में श्रमिक हित में हुए कार्य पूरे देश में उदाहरण बन रहे हैं। सरकार ने जो अटल आवासीय विद्यालय बनाए हैं, वो यह सुनिश्चित करते हैं कि आने वाले दिनों में मजदूर का बेटा मजदूरी नहीं करेगा बल्कि डॉक्टर-इंजीनियर बनकर देश के निर्माण में योगदान देगा। प्रदेश सरकार श्रमिकों के जीवन में बुनियादी परिवर्तन लाने के प्रयासों में जुटी है। उन्होंने कहा कि आज सरकार मजदूरों के गर्भस्थ शिशु से लेकर धरती से विदा होने तक की चिंता कर रही है। राजभर ने कहा कि आज यूपी से श्रमिक पलायन नहीं करता। बाहर से जो मजदूर आते हैं, यूपी उन्हें भी रोजगार देता है। प्रदेश का श्रम विभाग दो साल से लगातार देशभर में नये कारखानों के पंजीकरण के क्षेत्र में नंबर एक पर है। वर्ष 2017 तक जितने कारखाने पंजीकृत हुए थे, उतने पिछले आठ साल में हुए। श्रमिकों को अवसर मिल रहा है। आज यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमारा श्रमिक देश के निर्माण में अपना योगदान कर रहा है। सपा के चेहरे को यहां का श्रमिक बहुत अच्छी तरह जानता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।