Vigilance Inquiry Against 7 LDA Officials for Fake Registry Scam भूखंड फर्जीवाड़े में एलडीए के सात अफसरों-कर्मचारियों के खिलाफ विजिलेंस जांच होगी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsVigilance Inquiry Against 7 LDA Officials for Fake Registry Scam

भूखंड फर्जीवाड़े में एलडीए के सात अफसरों-कर्मचारियों के खिलाफ विजिलेंस जांच होगी

Lucknow News - भूखंडों की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में एलडीए के सात अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू होगी। शासन ने इसकी सिफारिश की है। कुछ अधिकारी रिटायर हो चुके हैं, और एसटीएफ ने हाल ही में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 2 April 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
भूखंड फर्जीवाड़े में एलडीए के सात अफसरों-कर्मचारियों के खिलाफ विजिलेंस जांच होगी

भूखंडों की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में एलडीए के सात अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ विजिलेंस जांच होगी। शासन से इसकी सिफारिश की गई है। इनमें से कुछ अधिकारी व कर्मचारी रिटायर हो गए हैं। दरअसल, एसटीएफ ने पिछले दिनों फर्जी रजिस्ट्री कराने वालों का रैकेट पकड़ा था। उनसे मिले सुराग के अनुसार लोगों के नाम भेजे जा रहे हैं। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण के कई अधिकारियों व कर्मचारियों के फर्जी रजिस्ट्री के रैकेट में शामिल होने की आशंका है। इनमें कुछ रिटायर लोग भी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक इनकी मिलीभगत से फर्जी रैकेट सक्रिए हुए। अब इनमें से सात अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ विजिलेंस जांच होगी। वीसी के मुताबिक इनके नाम शासन को भेजे गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।