Weather Update Change in Winds as Western Disturbance Affects Uttar Pradesh बढ़ते तापमान से राहत दिलाएगी बादलों की आवाजाही, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsWeather Update Change in Winds as Western Disturbance Affects Uttar Pradesh

बढ़ते तापमान से राहत दिलाएगी बादलों की आवाजाही

Lucknow News - मौसम में बदलाव के साथ पुरवा चलने लगी है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताया है। लखनऊ में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री और रात का तापमान 24.4 डिग्री दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 April 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
बढ़ते तापमान से राहत दिलाएगी बादलों की आवाजाही

मौसम में फिर बदलाव हुआ और पछुआ की जगह गुरुवार को पुरवा चलने लगी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को बादलों की आवाजाही शुरू होगी। इससे दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। इस बीच कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने का भी पूर्वानुमान है। चार दिन पहले यूपी में प्रवेश करने वाला पश्चिमी विक्षोभ सूबे के पूर्वी हिस्से में अब भी सक्रिय है। पुरवा की नमी से इसको ताकत मिल रही है। अगले 48 घंटों के दौरान यह स्थिति अपना दायरा बढ़ाएगी। इसी वजह से लखनऊ और आसपास के इलाकों तक मौसम बदलेगा। शुरुआत सहारनपुर और आसपास के इलाकों से होगी। इसके बाद तराई और बिहार से सटे जिलों में छिटपुट बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। लखनऊ में भी बादलों की आवजाही रहेगी लेकिन फिलहाल बारिश की संभावना न्यूनतम है। वहीं, बुधवार को लखनऊ में अधिकतम 37.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जोकि सामान्य से 1.1 डिग्री कम रहा। रात का तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया है। यह सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।