विवाहिता का शव लटका मिला, पति समेत पांच पर केस
Lucknow News - नगराम के मितौली में विवाहिता निशा (20) का शव सोमवार को फंदे से लटकता मिला। उसकी शादी नौ माह पहले हुई थी। पति संदीप और उसके परिवार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। निशा के पिता ने बताया...

नगराम, संवाददाता। नगराम के मितौली में विवाहिता निशा (20) का शव सोमवार को फंदे से लटकता मिला। नौ माह पहले उसकी शादी हुई थी। मायके वालों ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। हैदरगढ़ खमनखेड़ा निवासी सीताराम के मुताबिक नौ माह पहले मितौली के रहने वाले बोरिंग कारीगर संदीप से शादी की थी। संदीप का रविवार शाम को अपने भाइयों से झगड़ा हो गया। निशा के बीच बचाव करने पर संदीप ने निशा पर चापड़ से हमला कर दिया। निशा ने पिता को सूचना दी। कुछ देर बाद सीताराम बेटी निशा के घर आ गए।
वह निशा और संदीप को समझा-बुझाकर लौट गए थे। सीताराम के मुताबिक सोमवार सुबह संदीप ने निशा के फांसी लगा लेने की सूचना दी। थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि पिता सीताराम की तहरीर पर पति संदीप, सास सियारानी, ससुर गंगा प्रसाद, जेठ विजय व दीपक के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।