Youth Creates Chaos in Summit Building Under Influence of Alcohol Police Respond समिट बिल्डिंग नशे में धुत युवक-युवतियों का हंगामा, दरोगा से धक्का मुक्की , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsYouth Creates Chaos in Summit Building Under Influence of Alcohol Police Respond

समिट बिल्डिंग नशे में धुत युवक-युवतियों का हंगामा, दरोगा से धक्का मुक्की

Lucknow News - - पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई कर एक को किया गिरफ्तार - देर रात समिट बिल्डिंग नशे में धुत युवक-युवतियों का हंगामा, दरोगा से धक्का मुक्की

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 16 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
समिट बिल्डिंग नशे में धुत युवक-युवतियों का हंगामा, दरोगा से धक्का मुक्की

विभूतिखण्ड समिट बिल्डिंग में गुरुवार देर रात फिर नशे में धुत युवक-युवतियों ने जमकर हंगामा किया। बवाल की सूचना पर दरोगा उन्हें बिल्डिंग परिसर से बाहर निकालने पहुंचे तो नशे में धुत लोगों ने उनसे अभद्रता की। धक्का मुक्की कर हाथापाई करने लगे। पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित युवक आजमगढ़ के गोपालपुर सिंधारी न्यू बस्ती का रहने वाला अभिनव प्रताप सिंह है। देर रात करीब एक बजे समिट बिल्डिंग के बार निकलकर बाहर परिसर में अभिनव उसके कुछ दोस्त और युवतियां हंगामा कर रही थी। गाली-गलौज करते हुए वह बाहर डांस कर रहे थे।

बवाल बढ़ने पर विभूतिखंड थाने के दरोगा पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने समझाकर शांत कराने और बाहर निकालने का प्रयास किया। इस पर अभिनव नोकझोंक करने लगे। पुलिस के विरोध पर अभिनव ने धक्का मुक्की कर दरोगा से हाथापाई कर दी। लोगों को काबू में करने के लिए थाने से महिला समेत अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस ने अभिनव को पकड़ लिया। अभिनव को छुड़ाने को लेकर नशे में धुत उसके साथी और अन्य लोग भी हंगामा करने लगे। पुलिस ने उन्हें हिदायत देकर शांत कराया। इसके बाद अभिनव को लेकर थाने चले गए। मेडिकल परीक्षण के लिए लोहिया ले जाया गया। नशे की पुष्टि हुई। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अभिनव और उनके साथी नशे में हंगामा कर रहे थे। विरोध पर दरोगा से धक्का मुक्की की थी। शांति भंग की कार्रवाई कर अभिनव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।