mad man fulfilled the demand girl by keeping knife on her neck also tried to rape her In Gorakhpur कहीं और शादी की तो…गले पर चाकू रखकर सिरफिरे ने भर दी युवती की मांग, दुष्कर्म की भी कोशिश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mad man fulfilled the demand girl by keeping knife on her neck also tried to rape her In Gorakhpur

कहीं और शादी की तो…गले पर चाकू रखकर सिरफिरे ने भर दी युवती की मांग, दुष्कर्म की भी कोशिश

  • गोरखपुर के एक गांव की रहने वाली युवती से दुष्कर्म की कोशिश और जबरन मांग भरने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपित रविवार की रात में घर में घुस गया और दुष्कर्म की कोशिश की।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाताMon, 3 March 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
कहीं और शादी की तो…गले पर चाकू रखकर सिरफिरे ने भर दी युवती की मांग, दुष्कर्म की भी कोशिश

यूपी के गोरखपुर के एक गांव की रहने वाली युवती से दुष्कर्म की कोशिश और जबरन मांग भरने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपित रविवार की रात में घर में घुस गया और दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर गले पर चाकू रखकर मांग में सिंदूर भर दिया। उसने धमकी दी कि अगर कहीं और शादी की तो पूरे परिवार की हत्या कर देगा। डरी-सहमी युवती ने सोमवार को खजनी थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खजनी इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय युवती बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। उसने पुलिस को बताया कि रविवार को पट्टीदारी में शादी थी। पूरा परिवार उसमें शामिल होने के लिए गया था। वह घर पर अकेले ही पढ़ाई कर रही थी। रात में गांव के पास का युवक उसके घर में घुस गया और छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर जमीन पर गिरा दिया और दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। शोर मचाने पर उसने गले पर चाकू लगाकर जेब से सिंदूर निकाला और उसकी मांग में भर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित कहीं और शादी करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।

घरवालों के लौटने पर युवती ने आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों के साथ सोमवार को युवती खजनी थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। युवती का कहना है कि पिछले कुछ समय से युवक उसे परेशान कर रहा है, लेकिन लोकलज्जा के डर से उसने किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं दी थी। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:दुल्हन ने चकनाचूर किया दूल्हे का घमंड, मंडप के नीचे ही पोछ डाला मांग का सिंदूर