mahakumbh stampede akhilesh yadav first reaction cornered the government also made this appeal महाकुंभ में भगदड़ पर अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन, सरकार को घेरा, ये अपील भी की, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsmahakumbh stampede akhilesh yadav first reaction cornered the government also made this appeal

महाकुंभ में भगदड़ पर अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन, सरकार को घेरा, ये अपील भी की

  • प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ पर अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन आया है। उन्होंने घटना को लेकर सरकार को घेरा है। इसके साथ सपा प्रमुख ने अपील भी की है। उन्होंने सुबह अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में भगदड़ पर अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन, सरकार को घेरा, ये अपील भी की

महाकुंभ में मची भगदड़ पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सरकार को घेरते हुए पांच अपील की है। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि! हमारी सरकार से अपील है कि गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए। ⁠जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं। हैलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए। सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें। सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे। हादसे में आहत हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में कैसे मची भगदड़? चश्मदीदों ने बताया, क्या हुआ था संगम नोज पर

आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर बुधवार संगम तट पर भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई श्रद्धालुओं के घायल होने की बात सामने आ रही है। वहीं मरने की सूचना आ रही है। हालांकि मेला प्राधिकरण की ओएसडी आकांक्षा राणा ने आधिकारिक तौर पर किसी भी मौत की पुष्टि नहीं की है। राहत बचाव कार्य जारी है। एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। मेले में भारी भीड़ उमड़ी है। एंबुलेंस की गाड़ियों को मरीजों को अस्पताल तक लाया जा रहा है। सभी सड़कों पर भीड़ है। फिरहाल हालात काबू में है। स्नान शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें:Hindi News Live - प्रयागराज में मची भगदड़ के बाद रेलवे का बड़ा ऐलान, सभी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें रद्द