विद्यालय के वार्षिकोत्सव में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन
Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। मिठौरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हरदी में बुधवार को वार्षिकोत्सव समारोह

महराजगंज, निज संवाददाता। मिठौरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हरदी में बुधवार को वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि बीएसए रिद्धी पांडेय ने वार्षिकोत्सव में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास से बच्चों में अध्ययन की रुचि के साथ सीखने की दक्षता बढ़ेगी। इससे बच्चों को उन्नत शिक्षण का अनुभव होगा।
मुख्य अतिथि बीएसए रिद्धी पांडेय ने बीईओ आनंद कुमार मिश्र के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप कुमार कन्नौजिया ने शिक्षिका कल्पना निगम, नम्रता गुप्ता, प्रिया राय, राकेश गुप्ता ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि बीईओ, ग्राम प्रधान नरेन्द्र दास, एसएमसी अध्यक्ष पप्पू चौहान को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत किया।
वार्षिकोत्सव में प्रेरणा सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केन्द्र रहा। बीएसए समेत सभी अतिथि व बच्चे सेल्फी लेने के लिए उत्साहित दिखे। बच्चों ने स्कूल चलो अभियान पर मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बीएसए बच्चों के बीच में जाकर उनके रूचियों के बारे में जानकारी लीं। नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित कीं। कार्यक्रम का संचालक दिवाकर ध्वज सिंह व शैलेन्द्र नायक ने किया।
इस मौके पर अखिलेश पाठक,अमरेन्द्र प्रताप सिंह, दिलीप विश्वकर्मा, अभय दुबे, विद्यासागर पटेल, विनोद कुमार, विवेक कुशवाहा, विवेक सिंह यादव,अनिल चौरसिया, दुर्गेश कुमार भारती, सुशील कुमार, सर्वेश शर्मा, कल्याण सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक अनिरुद्ध निराला, मोहन शर्मा, अनंत यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।