स्कार्पियो के धक्के से युवक घायल, गंभीर
Sonbhadra News - विण्ढमगंज के सलैयाडीह गांव में गुरुवार को स्कार्पियों की टक्कर से 30 वर्षीय कमलेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। वह एक इलेक्ट्रानिक दुकान के सामने खड़े थे जब तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उन्हें धक्का मार...

विण्ढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव में गुरुवार की सुबह स्कार्पियों के धक्के से एक युवक घायल हो गया। वह गांव में ही स्थित एक इलेक्ट्रानिक की दुकान के सामने खड़ा था। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के मूड़ीसेमर गांव निवासी 30 वर्षीय कमलेश यादव पुत्र चंद्रिका यादव गुरुवार की सुबह सलैयाडीह गांव में स्थित एक इलेक्ट्रानिक के दुकान के सामने खड़ा था। इसी दौरान कचनरवा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उसे धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोग कमलेश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति नाजुक बताई है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।