Nainital Introduces Third Toll Plaza for Tourists Following High Court Order नैनीताल के फांसी गधेरा में तीसरी चुंगी का संचालन शुरू, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsNainital Introduces Third Toll Plaza for Tourists Following High Court Order

नैनीताल के फांसी गधेरा में तीसरी चुंगी का संचालन शुरू

नैनीताल में अब पर्यटकों को तीन प्रवेश द्वारों पर चुंगी शुल्क चुकाना होगा। फांसी गधेरा पर तीसरी चुंगी का संचालन शुरू हो गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बारापत्थर चुंगी भी संचालित हो रही है। इससे पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 17 April 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
नैनीताल के फांसी गधेरा में तीसरी चुंगी का संचालन शुरू

नैनीताल, संवाददाता। सरोवर नगरी आने वाले पर्यटकों को अब तीन प्रवेश द्वार पर चुंगी शुल्क चुकाना होगा। गुरुवार से फांसी गधेरा पर तीसरी चुंगी का संचालन शुरू कर दिया है। हाइकोर्ट के आदेश के बाद बीते मंगलवार को पालिका ने बारापत्थर चुंगी का संचालन शुरू कर दिया था। इसके बाद गुरुवार से फांसी गधेरा पर भी चुंगी वसूली शुरू कर दी है। नैनीताल में पूर्व में भी बारापत्थर और फांसी गधेरा पर चुंगी वसूली की जाती थी, जिसे 2014 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद बंद कर दिया था। लेकिन अब इन दोनों चुंगियों को दोबारा संचालित करने की अनुमति हाईकोर्ट से प्राप्त हो चुकी है। पालिका के कर एवं राजस्व निरीक्षक भरत प्रकाश ने बताया कि दोनों चुंगियों का संचालन कर दिया है। ध्यान रहे इसके अलावा तल्लीताल चुंगीघर पर चुंगी शुल्क वसूला जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।