नैनीताल के फांसी गधेरा में तीसरी चुंगी का संचालन शुरू
नैनीताल में अब पर्यटकों को तीन प्रवेश द्वारों पर चुंगी शुल्क चुकाना होगा। फांसी गधेरा पर तीसरी चुंगी का संचालन शुरू हो गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बारापत्थर चुंगी भी संचालित हो रही है। इससे पहले...

नैनीताल, संवाददाता। सरोवर नगरी आने वाले पर्यटकों को अब तीन प्रवेश द्वार पर चुंगी शुल्क चुकाना होगा। गुरुवार से फांसी गधेरा पर तीसरी चुंगी का संचालन शुरू कर दिया है। हाइकोर्ट के आदेश के बाद बीते मंगलवार को पालिका ने बारापत्थर चुंगी का संचालन शुरू कर दिया था। इसके बाद गुरुवार से फांसी गधेरा पर भी चुंगी वसूली शुरू कर दी है। नैनीताल में पूर्व में भी बारापत्थर और फांसी गधेरा पर चुंगी वसूली की जाती थी, जिसे 2014 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद बंद कर दिया था। लेकिन अब इन दोनों चुंगियों को दोबारा संचालित करने की अनुमति हाईकोर्ट से प्राप्त हो चुकी है। पालिका के कर एवं राजस्व निरीक्षक भरत प्रकाश ने बताया कि दोनों चुंगियों का संचालन कर दिया है। ध्यान रहे इसके अलावा तल्लीताल चुंगीघर पर चुंगी शुल्क वसूला जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।