संदिग्ध हाल मे रेलवे लाइन किनारे मिला अधेड़ का शव
Sonbhadra News - सोनभद्र के सहजिन कला गांव में रेलवे लाइन किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। 55 वर्षीय जोगिन्द्र कोल घर से बिना बताए निकले थे। सुबह परिजनों ने शव देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि संभवतः...

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहजिन कला गांव में रेलवे लाइन किनारे गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सहिजन कला गांव निवासी 55 वर्षीय जोगिन्द्र कोल पुत्र स्व.तपेश्वरी गुरुवार की भोर करीब तीन बजे परिजनों को बिना कुछ बताए ही घर से निकल गया। सुबह जब परिजन उठे तो उसको घर में न देखकर आसपास के लोगों से पूछताछ करने लगे। इसी बीच सुबह करीब सात बजे रेलवे लाइन किनारे उसका शव देखकर ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस संबंध में लोढ़ी चौकी प्रभारी संजय कुमर सिंह ने बताया कि ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत हुई है। इसको लेकर मामले की जांच की जा रही हैद्ध
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।