Mysterious Death of 55-Year-Old Man Found on Railway Track in Sonbhadra संदिग्ध हाल मे रेलवे लाइन किनारे मिला अधेड़ का शव, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsMysterious Death of 55-Year-Old Man Found on Railway Track in Sonbhadra

संदिग्ध हाल मे रेलवे लाइन किनारे मिला अधेड़ का शव

Sonbhadra News - सोनभद्र के सहजिन कला गांव में रेलवे लाइन किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। 55 वर्षीय जोगिन्द्र कोल घर से बिना बताए निकले थे। सुबह परिजनों ने शव देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि संभवतः...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 17 April 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हाल मे रेलवे लाइन किनारे मिला अधेड़ का शव

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहजिन कला गांव में रेलवे लाइन किनारे गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सहिजन कला गांव निवासी 55 वर्षीय जोगिन्द्र कोल पुत्र स्व.तपेश्वरी गुरुवार की भोर करीब तीन बजे परिजनों को बिना कुछ बताए ही घर से निकल गया। सुबह जब परिजन उठे तो उसको घर में न देखकर आसपास के लोगों से पूछताछ करने लगे। इसी बीच सुबह करीब सात बजे रेलवे लाइन किनारे उसका शव देखकर ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस संबंध में लोढ़ी चौकी प्रभारी संजय कुमर सिंह ने बताया कि ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत हुई है। इसको लेकर मामले की जांच की जा रही हैद्ध

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।