बाइक खड़ी करने को लेकर मारपीट, मची अफरा-तफरी
Maharajganj News - महराजगंज में जिला अस्पताल के परिसर में बाइक पार्किंग को लेकर मारपीट का मामला सामने आया। तीमारदारों का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने शुल्क देने से इनकार करने वाले युवक के साथ मारपीट की। यह पहली बार नहीं...

महराजगंज, निज संवाददाता। जिला अस्पताल परिसर में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाइक पार्किंग में खड़ी करने को लेकर मारपीट हो गई। घटना अस्पताल के स्टैंड परिसर में हुई।
तीमारदारों के अनुसार स्टैंड में मौजूद लोगों द्वारा मरीजों और तीमारदारों से स्टैंड में बाइक व साइकिल खड़ा करने को लेकर हंगामा होता रहता है। आरोप है कि युवक ने शुल्क देने से इनकार किया। इसके बाद वहां तैनात स्टाफ ने उसके साथ मारपीट कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, पहले भी कई बार तीमारदारों के साथ दुर्व्यवहार किया जा चुका है।
वहीं लोगों का कहना है जिला अस्पताल में एक रुपये की पर्ची पर इलाज कराया जाता है, जबकि अस्पताल के बाहर स्टैंड के नाम पर दस रुपया लिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।