CMO Inspects Lakshmipur Health Center Punishes Absent Staff सीएचसी लक्ष्मीपुर के चार एलटी व एक्स-रे तकनीशियन अनुपस्थित, वेतन बाधित, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCMO Inspects Lakshmipur Health Center Punishes Absent Staff

सीएचसी लक्ष्मीपुर के चार एलटी व एक्स-रे तकनीशियन अनुपस्थित, वेतन बाधित

Maharajganj News - महराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला के निरीक्षण के दौरान चार एलटी और एक एक्स-रे तकनीशियन अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने उनका एक दिन का वेतन बाधित कर दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 1 April 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on
सीएचसी लक्ष्मीपुर के चार एलटी व एक्स-रे तकनीशियन अनुपस्थित, वेतन बाधित

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीएमओ के निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में तैनात चारों एलटी और एक एक्स-रे तकनीशियन अनुपस्थित मिले। सीएचसी से गायब मिलने पर सीएमओ ने इन कर्मचारियों का एक दिन का वेतन बाधित कर दिया। सीएमओ के कार्रवाई से स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर का जायजा लिया। वहां पर इमरजेंसी सेवा संचालित थी। डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारी इमरजेंसी में पहुंचे मरीजों को परामर्श और देखभाल करते मिले। लेकिन सीएचसी में एक भी एलटी नहीं मिले। फोन करने पर चारों एलटी और एक एक्स-रे तकनीशियन उपस्थित नहीं हुए। सीएमओ ने इन कर्मचारियों का एक दिन का वेतन बाधित करने के साथ ही चेतावनी नोटिस जारी किया है। सीएमओ ने कहा कि अवकाश के दिन डॉक्टर और कर्मचारियों को अपने तैनाती स्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश है। ऑनकाल उपस्थित होना है। लेकिन सीएचसी में तैनात चारों एलटी तैनाती स्थल पर उपस्थित नहीं मिले। इन चारों एलटी और एक एक्स-रे तकनीशियन का एक दिन का वेतन बाधित कर दिया गया है। यहां से सीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा पहुंचे। उपस्थित रजिस्टर की जांच की। डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारी उपस्थित मिले। सीएमओ की कार्रवाई से स्वास्थ्य कर्मचारियों में हलचल तेज हो गई है। सीएमओ ने बताया कि मरीजों को त्वरित इलाज दिलाना प्राथमिकता है। इसमें किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। औचक निरीक्षण जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।