Dispute Erupts Over Land Measurement in Maharajganj Police Intervenes to Maintain Peace पैमाइश के दौरान हंगामा, पुलिस ने शांत कराया मामला, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDispute Erupts Over Land Measurement in Maharajganj Police Intervenes to Maintain Peace

पैमाइश के दौरान हंगामा, पुलिस ने शांत कराया मामला

Maharajganj News - महराजगंज में ठूठीबारी कस्बे के नौतनवा मार्ग पर निजी जमीन की पैमाइश के दौरान विवाद हो गया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस को सूचित किया गया। प्रभारी महेन्द्र मिश्रा ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 28 April 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on
पैमाइश के दौरान हंगामा, पुलिस ने शांत कराया मामला

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कस्बे के नौतनवा मार्ग पर एक निजी जमीन की पैमाइश के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला हंगामा में बदलने लगा तो इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी कोतवाल महेन्द्र मिश्रा ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया।

बताया जाता है कि कस्बे के टीचर कालोनी में मंदिर के नाम से 25 डिसमिल जमीन है। यह विगत कई वर्षों से खाली पड़ी थी। कालोनी के लोगों को आशंका थी कि बढ़ती आबादी व अतिक्रमण की वजह से कहीं जमीन पर किसी के द्वारा कब्जा तो नहीं कर लिया है। इसको लेकर कॉलोनी के लोगों ने हल्का लेखपाल भारतेंदु मिश्रा से जमीन की पैमाइश करने को कहा। लेखपाल ने पैमाइश शुरू की तो किसी से कहासुनी हो गई। इसी पर दो पक्षों में हंगामा शुरू हो गया। प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा ने बताया कि भीड़ को समझाकर शांत कर दिया गया। मौके पर शांति कायम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।