DM Revokes Financial and Administrative Powers of Village Head for Mid-Day Meal Mismanagement एमडीएम फर्जीवाड़ा में बभनौली बुजुर्ग की प्रधान का पॉवर समाप्त, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDM Revokes Financial and Administrative Powers of Village Head for Mid-Day Meal Mismanagement

एमडीएम फर्जीवाड़ा में बभनौली बुजुर्ग की प्रधान का पॉवर समाप्त

Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। स्कूल में एमडीएम राशन नहीं देने पर डीएम ने

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 29 March 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
एमडीएम फर्जीवाड़ा में बभनौली बुजुर्ग की प्रधान का पॉवर समाप्त

महराजगंज, निज संवाददाता। स्कूल में एमडीएम राशन नहीं देने पर डीएम ने परतावल ब्लॉक के बभनौली बुजुर्ग की महिला प्रधान का वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार समाप्त कर दिया है। इस मामले की जांच कराई गई थी।

सीडीओ ने फरवरी महीने में विद्यालय का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय डॉक्टर टोला में नामांकित कुल 39 बच्चों के सापेक्ष 32 बच्चे उपस्थित मिले थे। 20 फरवरी तथा 22 फरवरी को मध्याह्न भोजन नहीं बना था। ग्राम पंचायत बभनौली बुजुर्ग के प्रधान द्वारा खाद्यन्न नहीं उपलब्ध कराने के कारण प्रधान अध्यापक वीरेन्द्र सिंह यादव 17 फरवरी से अपने स्तर से व्यवस्था कर एमडीएम बनवा रहे थे। जबकि प्रधान के पास खाद्यान्न का पर्याप्त बैंलेस था। 20 व 22 फरवरी को एमडीएम नहीं बनवाने के बाद भी दबाव में एमडीएम रजिस्टर में लाभान्वित बच्चों की संख्या क्रमशः 32 व 35 दिखायी गयी थी। इसके लिए प्रधान दोषी पाए गए थे। इस संबंध में प्रधान को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था। लेकिन उनका स्पष्टीकरण संतोष जनक नहीं मिला। इसके क्रम में डीएम अनुनय झा ने पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 95 (1) (छ) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्त्तियों का प्रयोग करते हुए (जांच नियमावली 1997 प्रधानों, उप प्रधानों एवं सदस्यों को हटाया जाना) के अंतर्गत प्रधान शकीला का प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार समाप्त कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।