Fire at Footwear Shop Causes Power Outage in Maharajganj आग लगने से शहर के बैंक रोड फीडर की पांच घंटे बिजली गुल, सांसत, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsFire at Footwear Shop Causes Power Outage in Maharajganj

आग लगने से शहर के बैंक रोड फीडर की पांच घंटे बिजली गुल, सांसत

Maharajganj News - बिजली कटौती-चप्पल की दुकान कें रविवार की भोर में आग लग गई। सूचना पर बैंक रोड फीडर की बिजली काट दी गई। इससे फीडर से जुड़े शहर के आठ वार्डों की बिजली गु

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 12 May 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
आग लगने से शहर के बैंक रोड फीडर की पांच घंटे बिजली गुल, सांसत

महराजगंज, हिटी। शहर के फरेंदा रोड स्थित एक जूते-चप्पल की दुकान कें रविवार की भोर में आग लग गई। सूचना पर बैंक रोड फीडर की बिजली काट दी गई। इससे फीडर से जुड़े शहर के आठ वार्डों की बिजली गुल हो गई। जेई की टीम ने सुबह ट्रांसफार्मर से जूता-चप्पल दुकान की तरफ दौड़ाए गए बिजली केबल को काटकर अन्य उपभोक्ताओं की सप्लाई बहाल कर दी गई। लगातार पांच घंटे बिजली कटौती से उपभोक्ताओं की सांसत हो गई। मुख्यालय विद्युत उपकेंद्र के बैंक रोड फीडर से नगर पालिका परिषद महराजगंज के आठ वार्डों की बिजली सप्लाई होती है। रविवार की भोर में करीब दो बजे फरेंदा रोड स्थित जूता-चप्पल की दुकान में आग लग गई।

सूचना पर विद्युत उपकेंद्र से फीडर की बिजली काट दी गई। इससे इस फीडर से जुड़े आठ वार्डों के उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई। सुबह में अवर अभियंता की टीम मौके पर पहुंची। जूते-चप्पल की दुकान की तरफ वाले सभी केबिल ट्रांसफार्मर से काट कर फीडर की बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई। इधर टीम आग से जल गए बिजली केबिल को ठीक करने में जुट गई। शमा चार बजे जले केबिल की जगह नई केबिल लगाकर उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। लगातार पांच घंटे बिजली कटौती से फीडर से जुड़े वार्डवासियों की उमस भरी गर्मी में सांसत हो गई। इन वार्डों की गुल रही बिजली शास्त्रीनगर, लोहियानगर, राजीवनगर, गांधीनगर, इंदिरानगर, विस्मिलनगर, चिउरहा और नेहरूनगर की बिजली गुल रही। आग लगने की सूचना मिलते ही बिजली घर से फीडर की सप्लाई ठप कर दी गई। अवर अभियंता की टीम सुबह में जूता-चप्पल की शो रूम की तरफ गए केबिलों को ट्रांसफार्मर से काटकर अन्य उपभोक्ताओ की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी। जले केबिल की जगह दूसरा केबल लगाकर शाम चार बजे सभी उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। इंजी. वाईपी सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल महराजगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।