Indian Stock Market Faces Turmoil in April Investors Suffer Huge Losses शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों में हाहाकार, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsIndian Stock Market Faces Turmoil in April Investors Suffer Huge Losses

शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों में हाहाकार

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारतीय शेयर बाजारों में अप्रैल महीने में भूचाल आ गया। हर

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 8 April 2025 09:10 AM
share Share
Follow Us on
शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों में हाहाकार

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारतीय शेयर बाजारों में अप्रैल महीने में भूचाल आ गया। हर दिन बाजार खुलने के बाद सेसेंक्स टूट रहा है। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों का शेयर गिरने से महराजगंज के निवेशकों का भी करोड़ों का नुकसान पहुंचा है। जिले के छोटे-बड़े सभी निवेशकों में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं एक्सपर्ट फिलहाल धैर्य बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं।

शेयर बाजार में अप्रैल महीने में गिरावट चार जून 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आई थी। इसके बाद करीब नौ महीने से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। लेकिन अमेरिका की नई ट्रंप सरकार की आक्रामक टैरिफ नीति के कारण जिले के निवेशकों को चपत लगनी शुरू हुई। मार्केट एक्सपर्ट कहते हैं कि भरोसा डगमगा गया है। ट्रंप प्रशासन ने देश से अमेरिका निर्यात होने वाली कई वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ा दिया है, जिससे शेयर बाजारों में अनिश्चितता और डर बढ़ गया है। महराजगंज के शेयर बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि शेयर बाजार ने अभी तक टैरिफ के असर का पूरी तरह से आंकलन नहीं किया है। अमेरिका की नई टैरिफ नीति से महंगाई बढ़ रही है। इससे कंपनियों को भारी नुकसान पहुंच रहा है।

मार्केट एक्सपर्ट बोले, आर्थिक मंदी का डर, धैर्य बनाए रखें

महराजगंज के शेयर बाजार के विशेषज्ञ अविनेश कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय शेयर बाजार सोमवार 7 अप्रैल को क्रैश हो गए। शेयर बाजार में इस तरह की गिरावट लगातार जारी है। ट्रंप की टैरिफ नीति से महंगाई बढ़ने, कंपनियों का मुनाफा घटने और कंज्यूमर सेंटीमेंट कमजोर होने की आशंका है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इससे ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ पर भी गंभीर असर पड़ सकता है। अमेरिका की यह नीति लंबे सम तक जारी रही तो इससे ग्लोबल मंदी आना लगभग तय माना जा सकता है। भारत पर इसका सीधा असर भले ही सीमित हो, लेकिन वह ग्लोबल मंदी के असर से पूरी तरह अछूता नहीं रह सकता है। विशेषज्ञ ने बताया कि क्रूड ऑयल व डॉलर का दाम गिरने से देश को लाभ मिलेगा। इससे रुपया मजबूत होगा। ऐसे में निवेशकों को धैर्य बनाए रखने की भी जरूरत है।

शेयर बाजार में नुकसान होने से निवेशक चिंतित

शेयर बाजार में निवेश करने वाले शास्त्रीनगर निवासी सुमित वर्मा ने बताया कि वर्तमान में पूरे जिले से करीब दो लाख लोग शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं। लिस्टेड कंपनियों की शेयर गिरने से अधिकतर निवेशक चिंतित हैं। नामी-गिरामी कंपनियों में शेयर खरीदने वाले निवेशक दिन भर मोबाइल देख रहे हैं। इसी प्रकार निवेशक अनिल विश्वकर्मा, प्रशांत त्रिपाठी, देवेश पटेल, विजय पटेल ने बताया कि शेयर बाजार में गिरावट आने से बड़े से लेकर छोड़े निवेशक चिंतित हैं। अप्रैल महीने में निवेशकों का करीब चार करोड़ का नुकसान हुआ है। ऐसे में छोटे निवेशक सबसे अधिक परेशान हैं। चिंतित छोटे निवेशक बड़े निवेशकों से सम्पर्क साधकर उपाय ढूढ़ रहे हैं। ताकि कम से कम नुकसान हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।