पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
Maharajganj News - चिउटहां, हिन्दुस्तान संवाद।ह एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ ग्रामीणों ने देखा। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज चिउटहां मंगला प्रसाद ने शव क

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के बलुअही धूस से ग्राम मथनिया की तरफ जाने वाली सड़क से सटे हिरना नाला के पास शनिवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ ग्रामीणों ने देखा। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज चिउटहां मंगला प्रसाद ने शव को कब्जे में लेकर जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव की पहचान घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम गोपाला टोला लालपुर निवासी राजेश्वर सहानी (35) के रूप में की गई है। एसओ सिन्दुरिया मनोज कुमार गुप्ता ने बताया की मृतक के भाई अमरजीत के अनुसार युवक मानसिक रूप से बीमार था, जिसका इलाज चल रहा था।
वह शुक्रवार शाम से ही घर से गायब था। एसओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।