वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च में ट्रेजरी से तीन अरब का भुगतान
Maharajganj News - महराजगंज में वित्तीय वर्ष के अंतिम मार्च माह में जिला कोषागार से विभिन्न विभागों के तीन अरब से अधिक धनराशि का भुगतान किया गया। सोमवार को चार बजे तक 12.48 करोड़ रुपये का बिल भुगतान हुआ। कई विभागों को...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। वित्तीय वर्ष के अंतिम मार्च माह में जिला कोषागार से विभिन्न विभागों के तीन अरब से अधिक धनराशि के बिल का भुगतान किया गया। मार्च क्लोजिंग के अंतिम दिन सोमवार को सायं चार बजे तक ट्रेजरी से 12.48 करोड़ रुपये का बिल भुगतान किया गया।
वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन ईद पर्व पड़ने के बाद भी मार्च क्लोजिंग के लिए कई विभागों ने अपनी छुट्टियां निरस्त कर दी। कलक्ट्रेट के कोषागार में वरिष्ठ कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता की देखरेख में सभी कर्मी विभागों से आए बिल की जांच-पड़ताल कर भुगतान में जुटे थे। शाम चार बजे तक कोषागार से 12 करोड़ 48 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका था। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि एक मार्च से 31 मार्च को चार बजे तक 303.62 करोड़ बजट का भुगतान किया जा चुका है। रात को 12 बजे के पहले तक भुगतान होगा।
कई विभाग खर्च नहीं कर पाए धन, करना पड़ा सरेंडर
शासन से स्वीकृत विकास परियोजनाओं को पूरा कराने के लिए भेजी गई धनराशि को कई विभाग खर्च ही नहीं कर पाए। इससे उनको धनराशि को सरेंडर करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड ने 11 करोड़ व प्रांतीय खंड ने करीब 14 करोड़ धनराशि को सरेंडर किया है। इसमें से कई प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पाई है। अधिशासी अभियंता का कहना है कि नए वित्तीय वर्ष में पुन: धनराशि की मांग की जाएगी। धन मिल जाएगा।
जिला पंचायत राज विभाग में वेतन भुगतान के लिए 80 लाख अतिरिक्त धन आ गया था। वेतन भुगतान के बाद विभाग ने अतिरिक्त धन को शासन को वापस कर दिया। बेसिक शिक्षा विभाग को करीब तीन लाख वापस करना पड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।