अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर चढ़ा जीआरपी के हत्थे
Maharajganj News - महराजगंज के सिसवा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास 23 बोतल अंग्रेजी शराब थी। तस्कर की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई, जो बिहार के पूर्वी चंपारण का निवासी है।...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा रेलवे स्टेशन पर पिट्ठू बैग में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को जीआरपी पुलिस की टीम ने दबोच लिया। जीआरपी पनियहवा के चौकी इंचार्ज मनोज कुमार यादव ने बताया कि नरकटियागंज रूट पर शराब तस्करी की सूचना पर उनके नेतृत्व में हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव, जुनैद खान, धर्मेंद्र चौधरी, कुलमित यादव व नितिन सिंह की टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा मंगलवार की रात ट्रेनों की चेकिंग की जा रही थी कि सिसवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से एक युवक को संदिग्ध हालात में देखकर टीम ने जब उसकी तलाश ली तो उसके कब्जे से 23 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। तस्कर की पहचान दीपक कुमार निवासी देवपुर परसा थाना कल्याणपुर जिला पूर्वी चंपारण बिहार के रूप में हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।