Serious Accident Two Youths Injured in Bike Crash in Bhagwanpur तेज रफ्तार बाइक बेकाबू, सड़क किनारे खाई में गिरे दो युवक, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSerious Accident Two Youths Injured in Bike Crash in Bhagwanpur

तेज रफ्तार बाइक बेकाबू, सड़क किनारे खाई में गिरे दो युवक

Maharajganj News - भगवानपुर के परसामलिक थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक, हरीश और पप्पू गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक इलाज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 27 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार बाइक बेकाबू, सड़क किनारे खाई में गिरे दो युवक

भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम रेहरा टोला बेलभार के सामने नौतनवा-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को रतनपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम बभनी निवासी हरीश पुत्र शेरे (20) अपने दोस्त गांव निवासी पप्पू पुत्र पीर मोहम्मद (22) को लेकर बाइक से किसी काम से परसामलिक थाना क्षेत्र की तरफ जा रहा था। बेलभार गांव के सामने मोड़ पर तेज रफ्तार की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर करीब बीस फिट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।