Teen Girl Mysteriously Missing in Nautanwa Abductor Arrested आधी रात को घर से गायब हुई किशोरी को पुलिस ने किया बरामद, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTeen Girl Mysteriously Missing in Nautanwa Abductor Arrested

आधी रात को घर से गायब हुई किशोरी को पुलिस ने किया बरामद

Maharajganj News - नौतनवा में एक किशोरी रविवार रात करीब 11 बजे रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार करके किशोरी को बरामद किया। आरोपी के खिलाफ अपहरण, बलात्कार और पाक्सो एक्ट के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 10 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
आधी रात को घर से गायब हुई किशोरी को पुलिस ने किया बरामद

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे के एक मोहल्ले में बीते रविवार की देर रात करीब 11 बजे एक किशोरी रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। पुलिस ने दो दिन बाद मंगलवार की शाम कस्बे के पुराना नौतनवा से किशोरी को बरामद कर लिया है। किशोरी के अपहरण के मामले में कस्बे के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर किशोरी बरामद हुई है। आरोपी युवक के विरुद्ध पुलिस ने अपहरण, बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। जबकि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

आधी रात को किशोरी अपने बिस्तर से गायब हो गयी थी। किशोरी की मां रात करीब 12 बजे जब उठी तो बेटी को बिस्तर से गायब पाकर चीखने चिल्लाने लगी। इस दौरान मोहल्ले वासियों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। सभी मिलकर उसकी तलाश में जुट गए थे। काफी खोजबीन के बाद जब किशोरी का नहीं पता चल सका तो उसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई थी। पुलिस महिला की शिकायत दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। किशोरी का पिता दूसरे देश में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करता है।

प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान मंगलवार की देर शाम कस्बे से ही आरोपी को गिरफ्तार लिया गया है। उसकी निशानदेही पर किशोरी बरामद कर ली गई है। आरोपी प्रिंस के विरुद्ध अपहरण, बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।