थाना समाधान दिवसों में आए 96 मामले, निस्तारण चार का ही
Maharajganj News - -एसपी ने निचलौल थाने में सुनी फरियादजिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया। इसमें कुल 96 मामले आए, जिनमें से चार का ही मौके पर निस्तारण ह
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया। इसमें कुल 96 मामले आए, जिनमें से चार का ही मौके पर निस्तारण हो सका। शेष मामलों के निस्तारण के लिए एसपी से संबंधित को निर्देशित किया। एसपी ने निचलौल थाने में शिकायत सुनी। निचलौल संवाद के अनुसार निचलौल थाने में एसपी के सामने कुल पांच मामले आए। इनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों में समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। एसपी ने निर्देश दिया कि जमीन संबंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े तथा प्रकरणों का त्वरित व न्यायपूर्ण निस्तारण हो सके।
उन्होंने जमीन संबंधित थाना स्तर, आईजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने के लिए निर्देशित किया। एसओ अखिलेश वर्मा, एसआई भारत राम मिश्र, राजस्व निरीक्षक अवधेश सिंह, लेखपाल फेकू प्रसाद आदि मौजूद रहे। पुरंदरपुर संवाद के अनुसार नायब तहसीलदार नौतनवा सौरभ श्रीवास्तव और एसओ धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित समाधान दिवस में छह मामले आए। इनके निस्तारण के लिए टीम बनाकर भेजी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।