Thief Disguised as Mandi Employee Swindles 10 000 Rupees from Children in Ratanpur मंडी कर्मचारी बताकर दस हजार रूपए लेकर उचक्का फरार, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsThief Disguised as Mandi Employee Swindles 10 000 Rupees from Children in Ratanpur

मंडी कर्मचारी बताकर दस हजार रूपए लेकर उचक्का फरार

Maharajganj News - भगवानपुर। नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर नहर रोड पर बसे एक घर

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 22 March 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
मंडी कर्मचारी बताकर दस हजार रूपए लेकर उचक्का फरार

भगवानपुर। नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर नहर रोड पर बसे एक घर से शुक्रवार की दोपहर में मंडी कर्मचारी बताकर बच्चों से दस हजार रूपए लेकर उचक्का चम्पत हो गया। जैसे ही परिजनों को पता चला तो बाईक से नौतनवा तक तलाश किए लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नही मिला।

नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर निवासी लल्लू गुप्ता का नहर रोड पर मकान है जिसमें किराने की दुकान व गल्ला तौल का काम करता है। इन दिनों किसी काम से वह बाहर गया है। शुक्रवार की दोपहर दो बजे एक उचक्का उसकी दुकान पर बाईक लेकर पहुंचा। घर में लल्लू की पत्नी दवा खाकर सोई थी। दुकान पर लल्लू की दो बच्चियां थी। उचक्का बच्चियों से नम्बर मांग कर किसी दूसरे के पास फोन किया और बच्चियों से कहा 50 बोरी गेहूं आ रहा है और तुम्हारे पापा कहें हैं दुकान पर जाकर पैसा ले लो।

पहले वह पन्द्रह हजार की मांग किया लेकिन बच्चियों ने कहा इतना पैसा नही है दस हजार तक हो जाएगा। उचक्के ने लल्लू की मझली बेटी प्रीती से दस हजार रूपए लिया और तुरन्त चम्पत हो गया। आवाज सुनकर बच्ची की मां उठी और पूंछने लगी पैसा किसको दी है तो उसने कहा पापा दिलवाए हैं। तुरन्त उसने लल्लू को फोन लगाई और पूछी पैसा किसको दिलवाए हैं तो उसने कहा मैं तो किसी को पैसा देने के लिए नही बोला हूं। इतना सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उचक्के की तलाश में लोग नौतनवा तक गए लेकिन उसका कहीं पता नही चला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।