निचलौल के युवक की गोरखपुर में सड़क हादसे में हुई मौत
Maharajganj News - महराजगंज के निचलौल कस्बे के एक युवक, मनोज कश्यप, की गोरखपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह मेडिकल कॉलेज में रिश्तेदार से मिलने के बाद अपने घर लौट रहा था, तभी एक डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल कस्बे के एक युवक की गोरखपुर शहर में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपनी बाइक से मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपने किसी रिश्तेदार से मिलकर गोरखनाथ क्षेत्र में अपने घर जा रहा था। इस बीच एक डंपर ने उसकी बाइक में ठोकर मार दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। निचलौल कस्बा के जिगनहवा मोहल्ला कोहड़वल रोड निवासी मनोज कश्यप पुत्र रामआसरे (45) ने छह महीने पहले गोरखपुर में मकान खरीदा था और वहीं रहकर कोई व्यवसाय करता था। वह रात में मेडिकल कॉलेज से खजांची चौराहा से होकर बाइक से अकेले अपने घर जा रहा था।
इस बीच किसी डंपर ने उसकी बाइक को कुचल दिया। इस हादसे में उसका सिर कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को गोरखपुर में ही उसका दाह संस्कार किया गया। घर पर उसकी पत्नी के अलावा तीन वर्ष की एक बेटी और आठ वर्ष का एक बेटा है। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।