Two killed in a face-to-face collision of bikes बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTwo killed in a face-to-face collision of bikes

बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत

Maharajganj News - घुघली थाना क्षेत्र के गोपाला नहर पटरी पर विशुनपुर भड़ेहर गांव के सामने शनिवार की देर रात दो बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 22 March 2021 03:45 AM
share Share
Follow Us on
बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत

पुरैना (महराजगंज)। हिन्दुस्तान संवाद

घुघली थाना क्षेत्र के गोपाला नहर पटरी पर विशुनपुर भड़ेहर गांव के सामने शनिवार की देर रात दो बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक हालत नाजुक देख इलाज के लिए उसे मेडिकल कालेज भेजा गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गृतकों की पहचान कैलाश उपाध्याय पुत्र भगवंत उपाध्याय (40) व अशोक उपाध्याय पुत्र मृत्युंजय उपाध्याय (50) के रूप में हुई है। दोनों सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के विशुनपुर भड़ेहर गांव के निवासी थे। शनिवार की रात घर लौट रहे थे, लेकिन गांव के सामने ही गोपाला नहर पटरी पर हादसे में जान चली गई। दूसरे बाइक पर सवार एक व्यक्ति को भी गंभीर चोट लगी है। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में घुघली थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम यह दुर्घटना हुई। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।