फंदे से लटकता मिला युवक का शव, सनसनी
Maharajganj News - निचलौल के गांव बढ़या मुस्तकील में 22 वर्षीय रंजीत का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने उसे खिड़की से देखा और कोहराम मच गया। रंजीत की पहले ही माता-पिता की मौत हो चुकी थी और वह परिवार में आठवें...

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के गांव बढ़या मुस्तकील में एक युवक का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। कुछ ही देर बाद मौके कर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसी बीच घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।
ग्राम बढ़या मुस्तकील निवासी रंजीत (22) रात में भोजन करने के बाद घर से कुछ दूर स्थित पशुपालन वाले घर में सोने चले गया। शनिवार की सुबह काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला। परिजनों ने खिड़की के रास्ते कमरे के अंदर देखा तो सन्न रह गए। कमरे के अंदर रंजीत का शव फंदे से लटक रहा था। इसे देख परिजन चीखने चिल्लाने लगे।
शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मृत युवक रंजीत के पिता रामनाथ और माता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह सात बहनों और तीन भाइयों में आठवें नंबर का था। दोनों भाइयों और छह बहनों की शादी हो चुकी थी। एसओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि परिजनों के अनुसार युवक को गंभीर बीमारी थी। परिजन पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते हैं। ऐसे में जरूरी कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।