मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में 230 आवेदन
Maharajganj News - महराजगंज। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत गुरूवार को सभी विकासखंड मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत गुरूवार को सभी विकासखंड

महराजगंज। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत गुरूवार को सभी विकासखंड कार्यालयों और नगर निकाय कार्यालयों में विशेष कैंप का आयोजन कर स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं का आवेदन कराया गया। कैंप में कुल 230 लोगों ने आवेदन किया। इनमें 179 पुरुषों एवं 51 महिलाओं द्वारा आवेदन किया गया है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि डीएम के निर्देश पर सीएम युवा योजना का लाभ अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप शुक्रवार को भी जनपद के सभी विकास खण्ड कार्यालय एंव सभी नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय पर कैम्प आयोजित होगा।
कैंप में योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए जनपद के युवाओं का पंजीकरण एंव ऑनलाईन आवेदन कराया जाएगा। जिला उद्योग केंद्र द्वारा आवेदन से लेकर ऋण प्राप्ति तक सभी चरणों में आवश्यक सहायता व जानकारी आवेदनकर्ताओं को उपलब्ध कराई जाएगी। उपायुक्त उद्योग ने अपील की कि इच्छुक युवा अपने स्वरोजगार हेतु 16 मई को अपने नजदीकी विकास खण्ड कार्यालय एवं नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचकर अधिक से अधिक ऑनलाईन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।