mainne hatya nahin vadh kiya said the accused wife in meerut husband murder case tantra mantra angle came out ‘मैंने हत्या नहीं वध किया’, मेरठ हसबैंड मर्डर केस में बोली हत्‍यारोपी पत्‍नी; सामने आया तंत्र-मंत्र का एंगल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mainne hatya nahin vadh kiya said the accused wife in meerut husband murder case tantra mantra angle came out

‘मैंने हत्या नहीं वध किया’, मेरठ हसबैंड मर्डर केस में बोली हत्‍यारोपी पत्‍नी; सामने आया तंत्र-मंत्र का एंगल

  • मेरठ के सौरभ हत्‍याकांड में अब तंत्र मंत्र का एंगल भी सामने आ रहा है। पुलिस को वारदात में मुस्‍कान का साथ देने वाले उसके प्रेमी साहिल के घर से कई अजीबो गरीब चीजें मिली हैं। उसका घर अपने अंदर अभी भी कई राज छिपाए है। साहिल, सौरभ की हत्या करने के बाद उसका सिर और दोनों हाथ बैग में रखकर यहीं लाया था।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठThu, 20 March 2025 08:17 AM
share Share
Follow Us on
‘मैंने हत्या नहीं वध किया’, मेरठ हसबैंड मर्डर केस में बोली हत्‍यारोपी पत्‍नी; सामने आया तंत्र-मंत्र का एंगल

यूपी के मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, उसके 15 टुकड़े और ड्रम में सीमेंट से पैक करने वाली मुस्कान बड़ी शातिर है। उसने दिव्य शक्ति और परालौकिक शक्तियों का हवाला देकर प्रेमी को झांसे में लिया और कहा कि देवी मां ने सौरभ का वध करने के लिए कहा है। इस हत्‍याकांड में अब तंत्र मंत्र का एंगल भी सामने आ रहा है। पुलिस को वारदात में मुस्‍कान का साथ देने वाले उसके प्रेमी साहिल के घर से कई अजीबो गरीब चीजें मिली हैं। उसका घर अपने अंदर अभी भी कई राज छिपाए है। यह वही घर है, जहां साहिल, सौरभ की हत्या करने के बाद उसका सिर और दोनों हाथ बैग में रखकर लाया था। पुलिस ने इस घर की तलाशी ली तो एक अलग ही मंजर दिखा। यहां की दीवारें अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रहीं थी। साहिल ने इन दीवारों पर भगवान भोले शंकर की तस्वीर बनाई हुई थी। इसके अलावा तंत्र क्रिया से जुड़ा एक बहुत बड़ा चित्र भी एक जगह दिखाई दिया। स्केच पैन की मदद से उसने यह सभी तस्वीरें बनाई थीं। कमरे में एक बिल्‍ली भी मिली जिसे साहिल की पालतू बिल्‍ली बताया जा रहा है। अंग्रेजी के कुछ वाक्य भी हत्यारोपी साहिल की मानसिक स्थिति बयां कर रहे थे। वहीं देर रात पुलिस ने उसका मकान सील कर दिया।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में सौरभ हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया। बताया कि सौरभ शराब पीने का आदी था। मुस्कान का पति से विवाद था। दूसरी ओर, मुस्कान का वर्ष 2019 से अपने एक पुराने साथी साहिल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते मुस्कान ने अपने पति सौरभ की हत्या की प्लानिंग की। साहिल दैवीय शक्ति में विश्वास करता था, इसलिए मुस्कान ने इस बात का फायदा उठाया। मुस्कान लगातार साहिल को बताती थी कि उसे दिव्य और पारलौकिक शक्तियों का आभास होता है।

ये भी पढ़ें:सौरभ हत्‍याकांड: टुकड़ों में पहुंचा शव, चेहरा दिखाने को गिड़गिड़ाती रहीं मां-बहन

मुस्कान साहिल को भगवान शिव की तरह और अपने आप को पार्वती बताती थी। मुस्कान ने ही साहिल को कहा कि देवी मां ने सौरभ का वध करने के लिए कहा है। 3/4 मार्च की रात को सौरभ को खाने में मुस्कान ने बेहोशी की दवा दी। देर रात करीब एक बजे साहिल को घर बुलाया। बेहोश सौरभ के सीने में मुस्कान और साहिल दोनों ने एक साथ मिलकर चाकू घोंप दिया। इसके बाद सिर और दोनों हाथ काटकर बैग में बंद किए। लाश को पॉलीथिन में लपेट बेड में बंद की। चार मार्च को सीमेंट व ड्रम खरीदकर लाए।

ये भी पढ़ें:मर्चेंट नेवी अफसर को ढूंढ रहा था भाई, तभी भाभी पर हुआ शक, कैसे खुला ड्रम का राज?

पासपोर्ट रिन्यू कराने आया था, लील गई मौत

एसपी सिटी ने बताया कि सौरभ का पासपोर्ट एक्सपायर होने वाला था। पासपोर्ट रिन्यू कराने सौरभ मेरठ आया था। नया पासपोर्ट जारी कराने के बाद अप्रैल में उसे वापस ब्रिटेन लौटना था। इसी दौरान मुस्कान ने हत्या कर दी।

25 फरवरी की रात भी किया था मर्डर का प्रयास

25 फरवरी की रात को भी मुस्कान ने सौरभ की हत्या का प्रयास किया था। इस दौरान शराब में बेहोशी की दवा मिलाकर दी थी। हालांकि तबीयत खराब होने की बात कहकर सौरभ ने शराब नहीं पी और वह बच गया था।

तीन स्नैपचैट आईडी से चैटिंग कर रही थी

मुस्कान अपने प्रेमी साहिल को हमेशा काबू में रखना चाहती थी। मुस्कान ने अपने भाई और मां के नाम से दो अन्य स्नैपचैट आईडी भी बनाई थी और इनसे अपने ही अकाउंट पर मैसेज भेजती थी। कभी-कभी ये दिखाने का प्रयास करती कि साहिल की दिवंगत मां की आत्मा मुस्कान के भाई के शरीर में आकर बातचीत करती है। बाद में इन मैसेज को साहिल को पढ़ाती थी।

दोनों आईडी से मुस्कान अपने स्नैपचैट पर मैसेज करती, जिनमें साहिल की तारीफ लिखी होती थी। इन मैसेज को साहिल को दिखाकर मुस्कान ये भी दिखाने का प्रयास करती थी कि परिजनों को मेलजोल से आपत्ति नहीं है।