Anshika Singh Tops ICSE Board Exam with 96 5 Marks हाईस्कूल में टॉप-10 में था स्थान, इंटरमीडिएट में किया टॉप , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsAnshika Singh Tops ICSE Board Exam with 96 5 Marks

हाईस्कूल में टॉप-10 में था स्थान, इंटरमीडिएट में किया टॉप

Mainpuri News - मैनपुरी। आईसीएसई बोर्ड के जारी हुए परीक्षा परिणाम में इंटरमीडिएट में अंशिका सिंह ने स्कूल टॉप किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 30 April 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
हाईस्कूल में टॉप-10 में था स्थान, इंटरमीडिएट में किया टॉप

आईसीएसई बोर्ड के जारी हुए परीक्षा परिणाम में इंटरमीडिएट में अंशिका सिंह ने स्कूल टॉप किया है। अंशिका ने 96.5 प्रतिशत अंक पाकर नाम रोशन किया है। हाईस्कूल में भी अंशिका ने सेंट थॉमस स्कूल में टॉप-10 में स्थान बनाया था। इस बार उन्होंने अधिक मेहनत की और विद्यालय टॉप कर दिया। नगर के आवास विकास निवासी अंशिका सिंह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। अंशिका ने अपनी सफलता पर कहा कि वह उन्होंने घर पर 5 से 6 घंटे पढ़ाई की। मोबाइल चलाने में अधिक रुचि नहीं है। अंशिका कहती हैं कि निरंतर मेहनत सफलता लेकर आती है।

हाईस्कूल में टॉप-10 में स्थान आने के बाद उन्होंने विद्यालय टॉप करने का लक्ष्य बनाया और निरंतर मेहनत कर इसे हासिल कर लिया। अंशिका के पिता अतुल सिंह राठौर फर्रुखाबाद में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी के पद तैनात हैं। अंशिका की मां अमिता सिंह बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका थीं। वर्ष 2015 में मां सड़क हादसे में गुजर गईं। अंशिका का एक छोटा भाई है जो कक्षा 8 में पढ़ता है। अंशिका की सफलता पर उन्हें पिता व पूरे परिवार ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।