Case Registered in Death of Man Hit by Unknown Vehicle in Karhal वाहन की टक्कर से युवक की मौत, 10 दिन बाद मुकदमा दर्ज, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsCase Registered in Death of Man Hit by Unknown Vehicle in Karhal

वाहन की टक्कर से युवक की मौत, 10 दिन बाद मुकदमा दर्ज

Mainpuri News - करहल। 10 दिन पूर्व वाहन की टक्कर से मरे युवक की मौत के मामले में घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 14 April 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
वाहन की टक्कर से युवक की मौत, 10 दिन बाद मुकदमा दर्ज

10 दिन पूर्व वाहन की टक्कर से मरे युवक की मौत के मामले में घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के भाई की ओर से रविवार की शाम करहल पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी गई और जानकारी दी गई कि वाहन का इंतजार करते समय उसके भाई को टक्कर मारी गई। जिससे उसकी मौत हो गई। करहल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला आनंद निवासी विकास पत्र साधो सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 5 अप्रैल को उसका 35 वर्षीय भाई मुकेश करहल के किशनी चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। सैफई मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान 6 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। शोक कार्यक्रमों के चलते वह देरी से रिपोर्ट देने पहुंचा। करहल थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने बताया कि घटना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।