अधिकारियों की उदासीनता से जिले की गिरी रैंकिंग
Mainpuri News - मैनपुरी। जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, निपुण भारत, मध्याह्न भोजन, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई।

जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, निपुण भारत, मध्याह्न भोजन, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा के अधिकारियों की उदासीनता, लापरवाही के कारण विद्यालयों में पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति निरंतर कम हो रही है। इस कारण सीएम डैशबोर्ड पर जिले की रैंकिग खराब हुई है। डीएम ने कहा कि छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने की दिशा में कार्य करें। विद्यालयों से निरंतर अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के अभिभावकों से संवाद कर बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जाए। तहसील स्तरीय टास्कफोर्स समिति के सदस्यों द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। नायब तहसीलदार, सीडीपीओ कुरावली, एमओआईसी किशनी, बीडीओ जागीर, पूर्ति निरीक्षक बेवर द्वारा माह मार्च में विद्यालयों के निरीक्षण में कोताही बरती है। जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति के सदस्यों द्वारा माह फरवरी में निर्धारित लक्ष्य 55 के सापेक्ष मंत्र 15 निरीक्षण किए हैं। उन्होंने संबंधित को सचेत करते हुए कहा कि प्रतिमाह विद्यालयों का निरीक्षण कर आख्या बीएसए को उपलब्ध कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।