झूठी शिकायत पर पति को रात भर किया जेल में बंद
Mainpuri News - मैनपुरी। थाना कुर्रा के ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी रंजना देवी पत्नी लालजीत सिंह ने एसपी को जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की।

थाना कुर्रा के ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी रंजना देवी पत्नी लालजीत सिंह ने एसपी को जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की। बताया कि गांव के दबंगों ने उसकी भूमि पर कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत उसने एसडीएम से की थी। मौके पर एसडीएम ने जाकर कब्जा छोड़ने की चेतावनी दी। एसडीएम के जाते ही दबंगों ने पुलिस से साठ गांठ कर मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिसके आरोप में पुलिस उसके पति को पकड़कर ले गई और रात भर थाना में बंद रखा। दबंग पुलिस द्वारा पीड़िता को परेशान कर रहे हैं। जिससे वह और उसका परिवार भयभीत है। पीड़िता ने एसपी से भूमि से कब्जा हटवाने व पति को थाना से छोड़ने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।