सोमनाथ तालाब और नगर के विकास के लिए मांगे 10 करोड़
Mainpuri News - भोगांव। नगर पंचायत अध्यक्ष नेहा तिवारी और उनके प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

नगर पंचायत अध्यक्ष नेहा तिवारी और उनके प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। नगर पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को निकाय क्षेत्र के विकास और सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 10 करोड रुपये की योजनाओं के प्रस्ताव दिए और बजट आवंटन कराने की मांग की। मुख्यमंत्री ने इन दोनों ही प्रस्तावों पर बजट दिलाने का भरोसा दिलाया है। नगर पंचायत अध्यक्ष नेहा तिवारी की ओर से मुख्यमंत्री को नगर के बाईपास मार्ग से गुजरने वाले हाईवे के किनारे स्थित सोमनाथ तालाब के सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव दिया गया। बताया गया कि इस तालाब से महाभारत कालीन इतिहास जुड़ा हुआ है। युद्ध से पहले पांडवों ने इसी तालाब में स्नान किया था। भोगांव कस्बे की निकट ही संकिसा तीर्थस्थल है। जिसके चलते यहां विदेशी सैलानी भी आते हैं। इसलिए इस तालाब का विकास हो जाएगा तो इसका धार्मिक पर्यटन के दृष्टिगत महत्व बढ़ जाएगा। इस तालाब का क्षेत्रफल 4.928 हेक्टेयर बताया गया और इसके विकास के लिए 5 करोड रुपये की मांग की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।