बिजली केबिल की गुणवत्ता जांचने के दिए निर्देश
Mainpuri News - मैनपुरी। ट्रांजिट हॉस्टल में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी।

ट्रांजिट हॉस्टल में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। निर्देश दिए कि भीषण गर्मी में अकारण रोस्टिंग न हो, खराब ट्रांसफार्मर सर्वोच्च प्राथमिकता पर बदले जाएं। मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोताही न बरतें। नगर निकाय भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वाटर कूलर स्थापित कराएं। उन्होंने कहा कि सीएचसी, पीएचसी पर सभी दवाइयां उपलब्ध रहें। नटराज होटल वाली गली निवासी अरुण ने बताया कि मोहल्ले में आरडीएसएस योजना के तहत डाली गई बिजली केबल की गुणवत्ता बेहद खराब है। केबल बार-बार टूट कर गिर रही है। पर्यटन मंत्री ने शिकायती प्रार्थना पत्र को मुख्य अभियंता वितरण फिरोजाबाद को पृष्ठांकित कर निर्देशित किया कि केबल की गुणवत्ता की जांच करें।
यदि केबल की गुणवत्ता मानक के अनुरूप न हो तो संबंधित फर्म के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए। संत नगर कुरावली निवासी आमोद कुमार ने मोहल्ले में पानी की समस्या के बारे में बताया। उन्होंने चेयरमैन व ईओ कुरावली को आवश्यकता के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए। अन्य शिकायतों पर भी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को लिखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।