बोले मैनपुरी: अंधेरे रास्तों पर फैली गंदगी समस्याओं से घिरी है जिंदगी
Mainpuri News - मैनपुरी। नगर पालिका क्षेत्र में शामिल मोहल्ला दरीबा की बात हो या फिर सरावज्ञान की। जगह-जगह गंदगी के ढेर यह बताने के लिए काफी है कि नगर पालिका की सफाई
नगर पालिका क्षेत्र में शामिल मोहल्ला दरीबा की बात हो या फिर सरावज्ञान की। जगह-जगह गंदगी के ढेर यह बताने के लिए काफी है कि नगर पालिका की सफाई व्यवस्था का किस कदर बुरा हाल है। इन इलाकों में वर्षों पहले जो गलियां बनाई गई, उन गलियों में गंदगी की सफाई करने के लिए सफाई कर्मचारी नहीं आते। पालिका प्रशासन हर साल प्रकाश व्यवस्था पर लाखों रुपये का बजट खर्च करता है, लेकिन इन इलाकों में शाम होते ही गलियों में अंधेरा छा जाता है। हिन्दुस्तान के मैनपुरी बोले संवाद के दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि पालिका प्रशासन को इन इलाकों की कोई फिक्र नहीं है। पूरे वार्ड में कहीं भी कूड़ेदान नहीं रखे गए हैं। शहर के मोहल्ला सरावज्ञान में जल निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। खाली प्लाटों में पानी भरा रहता है।
इससे बीमारियां फैलती हैं और लोगों को बीमार करती हैं। घरों का निकलने वाला गंदा पानी गंदगी के चलते नालियों से होकर सड़कों पर फैलता है। जिससे आवागमन के दौरान लोगों को परेशानी होती है। इस इलाके में सफाई कर्मचारी तैनात तो है लेकिन कोई भी सफाई करने नहीं आता। यहां के निवासी रघुवीर, रूप किशोर, बालकिशन, महेश, दीनानाथ का कहना है कि यहां आठ इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। इसकी मरम्मत के लिए कई बार कहा गया, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही। जिससे पूरे इलाके में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है।
नगर पालिका की वाटर सप्लाई पूरी तरह से खराब पड़ी हुई है। इस अप्लाई को दुरुस्त करने के लिए कई बार कहा गया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आशिक गाड़ीवान मोहल्ला भी इसी इलाके में आता है। 10000 से अधिक की आबादी वाले इस इलाके में नगर पालिका प्रशासन मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करा पाया है। जबकि पूरे नगर पालिका क्षेत्र को आदर्श नगर पालिका बताने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है।
सरावज्ञान मोहल्ले के लोगों का कहना है कि उनके इलाके में रात के समय अंधेरा छा जाता है। स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने के लिए कई बार सभासद और अध्यक्ष से कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस इलाके में जो भी पोल लगे हुए हैं। वहां स्ट्रीट लाइट लगे तो यहां का अंधेरा दूर हो सकता है और यहां के लोगों को भी प्रकाश व्यवस्था का लाभ मिल सकता है। इस इलाके में बिजली व्यवस्था भी झूलती हुई नजर आती है।
जगह-जगह बिजली की पोल के तार करंट छोड़ते हैं। बरसात के दिनों में बिजली के पोलो के आसपास से गुजरने में भी खतरा पैदा हो जाता है। कई स्थान पर जर्जर पोल लगे हुए हैं। इन्हें बदलवाने की मांग की बिजली विभाग से की गई। मगर कोई सुनवाई अब तक नहीं हुई है। बिजली के पोल से जुड़े झूलते तार हमेशा हादसे को न्योता देते हैं। मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
बोले स्थानीय लोग
वार्ड 29 में सरावज्ञान, दरीबा, आंशिक गाड़ीवान क्षेत्र आता है। 10 हजार से अधिक आबादी है। मूलभूत सुविधाएं भी धरातल पर नहीं है। विकास कार्य तो हो रहा है, लेकिन गति बढ़ाने की जरूरत है।
-अवधकिशोर तिवारी
वार्ड के अंदर भीषण गर्मी शुरू होने से पहले तीनों मोहल्लों में ही वाटर कूलर की आवश्यकता है। वाटर कूलर लग जाए तो स्थानीय लोगों के स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हो जाए और आने वाले मौसम में उन्हे राहत मिलेगी।
-अशोक कुमार
पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी दर बदर भटक रहे हैं। सभासद का कहना है कि वार्ड में 25 लोगों ने आवास को आवेदन किया है लेकिन संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से उन्हें आवास नहीं मिल पा रहा है।
-सुभाष चंद्र
सराऊज्ञान में जल निकासी के लिए कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। खाली प्लाटों में जलभराव हो रहा है व घरों का निकलने वाला गंदा पानी गलियों में भर जाता है। जिसस संक्रामक बीमारियां फैलने की संभावना बनी हुई है।
-राहुल जैन
वार्ड के अंदर वाटर सप्लाई पूर्णत: रूप से खराब पड़ी है। वाटर लाइन में जो पानी आ रहा है उसमें दुर्गंध आती है व गंदा पानी आता है। जो पीने योग्य नहीं है। नई टंकी का निर्माण हो तो वार्ड के लोगों का स्वच्छ पानी मिल सके।
-राजीव नारायण
वार्ड के अंदर 8 हैंडपंप खराब पड़े है। जिनकी मरम्मत के लिए नगरपालिका को प्रस्ताव भेजा गया है। जिस पर ध्यान देने की अधिक जरूरत है। कई मोहल्ले ऐसे ही जहां पानी का एकमात्र साधन हैंडपंप है।
-राजकिशोर
वार्ड में सफाई कर्मचारियों की बल्ले बल्ले है। जब कोई सफाई न होने पर शिकायत करता है तो सफाईकर्मी आता है और खानापूर्ति कर चला जाता है। नियमित सफाई न होने गलियां गंदगी से अटी पड़ी है व जगह-जगह कूड़े का ढ़ेर लगा है।
-गौरव गुप्ता
वार्ड के अंदर बड़े चौराहे से लेकर मुकुट बिहारी मंदिर तक फुटपाथ बनाया जाए। जिससे रोड पर लग रहे जाम से निजात मिलेगी और यातायात की व्यवस्था सुचारू रहेगी। सभासद द्वारा पालिका को प्रस्ताव भेजा गया है।
-नारायण
नगरपालिका के अत्याधिक वार्ड में एक-एक किलोवाट के छोट-छोट नलकूप लगे हैं। लेकिन पालिका द्वारा इस वार्ड में यह नलकूप नहीं लगे हैं। जिससे लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नलकूप लगवाए जाएं।
-संदीप
पूरे वार्ड में बनी सड़के जो जर्जर हो चुकी है या फिर गड्ढे हो गए हैं उनकी मरम्मत करवाई जाए। इसके अलावा नई सीसी सड़को का निर्माण कराया जाए। पक्की सड़कें बनेगी तो लोग गिरकर घायल नहीं होगे।
-आर्यन
मकानों के पास गंदगी फैली होने के कारण मौसम बदलते ही लोग बीमार पड़ने लगते हैं। अगर स्वास्थ्य कैंप लगने लगे तो मरीज अपनी जांच कराकर इलाज करा सकते हैं। सरकार द्वारा महीने में दो बार स्वास्थ्य कैंप लगाया जाए।
-राजा
वार्ड में पालिका द्वारा कोई एक भी कूड़ादान नहीं रखवाया गया है। जिससे लोग घरों का कूड़ा खाली प्लाटों में डाल देते हैं। जिससे संक्राम बीमारियां पनपती है और लोग बीमार पड़ते है। जगह चिन्हित कर कूड़ेदान रखवाए जाएं।
-मुकेश
वार्ड के अंदर एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है। वार्ड के हर मोहल्ले में कम से कम एक शौचालय बनाया जाए। जिससे हर गरीब शौचालय के अंदर ही जाए और खुले में जाने से बचे। महिलाओं को भी खुले में जाने में शर्म न हो।
-मीरा देवी
वार्ड में बड़ी संख्या मे लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है। जिसकी उन्हें अत्याधिक जरूरत है। वार्ड में कैंप लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाए। जिससे वह अपनी बीमारी का इलाज करा सकें।
-हरिमाया
पूरे वार्ड में प्रकाश व्यवस्था बदहाल पड़ी है। दो दर्जन से बिजली के पोल पर स्ट्रीट लाइट तो लगी है लेकिन तकनीकी खामियों के चलते बंद पड़ी है। वार्ड के अंदर नई स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएं।
-ऊषा देवी
वार्ड के अंदर दो मुख्य नाले है। जो सात दिनों के अंदर गंदगी से भर जाते हैं। जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पालिका द्वारा बरसात से पहले इन नालों की बेहतर साफ सफाई कराए जाए।
-विनीता देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।