पूर्व सैनिकों के साथ बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा
Mainpuri News - किशनी। पूर्व सैनिकों के साथ किशनी थाने में रविवार को पुलिस की बैठक आयोजित हुई। पूर्व सैनिकों ने अपने जीवन के अनुभव के बारे में चर्चा की।

पूर्व सैनिकों के साथ किशनी थाने में रविवार को पुलिस की बैठक आयोजित हुई। पूर्व सैनिकों ने अपने जीवन के अनुभव के बारे में चर्चा की। सेवानिवृत्त कैप्टन शिवनाथ सिंह चौहान ने यदि दुश्मन किसी भी जगह को टारगेट बनाते हैं और यदि धोखे से कोई मिसाइल या बम उस जगह पर गिराते हैं तो इन हालातों से कैसे निपटा जाए, इस पर चर्चा की। पूर्व सैनिकों ने बैठक से प्रसन्न होकर कहा कि पुलिस द्वारा जो सम्मान उनको मिला है, वह पहले कभी नहीं मिला। आगे भी पूर्व सैनिकों के साथ ऐसी बैठकों का आयोजन होना चाहिए। थाना प्रभारी ललित भाटी ने सभी पूर्व सैनिकों को अपना प्राइवेट मोबाइल नंबर देकर कहा कि किसी भी समस्या पर उनको सूचना दी जाए।
बैठक में पूर्व सैनिक शिवनाथ चौहान, राजेंद्र तोमर, सुखवीर यादव, रामौतार यादव, कायम सिंह, सीताराम यादव, रामगोपाल, अटल बिहारी चतुर्वेदी, दफेदार सिंह, कुंदन सिंह यादव, विजय मिश्रा, जगदीश प्रसाद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।