सेवानिवृत शिक्षकों के जीपीएफ, पेंशन का समय से हो भुगतान
Mainpuri News - मैनपुरी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को बीएसए दीपिका गुप्ता से मुलाकात की।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को बीएसए दीपिका गुप्ता से मुलाकात की। संघ ने 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। बीएसए ने सभी समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया है। उधर महिला शिक्षक संगठन की ओर से भी बीएसए को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है। जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि अधिकांश विद्यालयों में एमडीएम लाभार्थी के अनुरूप कन्वर्जन कास्ट नहीं भेजी गई है। जिससे प्रेषित और प्राप्त धनराशि में भिन्नता आ रही है और शिक्षकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त शिक्षकों के जीपीएफ एवं पेंशन को समय से भुगतान किया जाए। शिक्षकों के चयन वेतनमान में हो रही देरी के संबंध में विचार विमर्श करने और समय से लगाए जाने की मांग दोहराई। शिक्षकों पर लंबित कार्यवाहियों को जांच के उपरांत समाप्त करने की मांग की गई। इस मौके पर जिला मंत्री एमपी सिंह, संरक्षक सत्यवीर सिंह, अशोक शंखवार, कौशल गुप्ता, प्रदीप यादव, यादवेंद्र कृष्ण, दीप कुमार राजपूत, योगेंद्र राजपूत, उपेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।