Wife Allegedly Abused and Evicted by In-Laws Over Husband s Infidelity in Delhi ससुरालियों ने विवाहिता पर किया हमला, घर से भी निकाला , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsWife Allegedly Abused and Evicted by In-Laws Over Husband s Infidelity in Delhi

ससुरालियों ने विवाहिता पर किया हमला, घर से भी निकाला

Mainpuri News - मैनपुरी। ससुराल में रह रही विवाहिता के साथ ससुरालीजनों ने मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 25 April 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
ससुरालियों ने विवाहिता पर किया हमला, घर से भी निकाला

ससुराल में रह रही विवाहिता के साथ ससुरालीजनों ने मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता का आरोप है कि पति दिल्ली में रहते हैं और उनके एक महिला के साथ अनैतिक संबंध है। वह भी उसके साथ मारपीट करते हैं। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर के मोहल्ला कटरा निवासी नैंसी गुप्ता पुत्र अंकुश गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसके पति दिल्ली में रहते हैं। जहां उनके अनैतिक संबंध एक महिला से हो गए हैं। वह मैनपुरी के कटरा मोहल्ला स्थित अपनी ससुराल में रहती है। जहां उसकी सास सुमन, ससुर रामकिशोर, देवर लवकुश, पति अंकुश तथा एक अन्य महिला उसके साथ आए दिन मारपीट करते हैं। उसके पति अंकुश तथा उनके साथ रहने वाली महिला भी उन्हें आए दिन धमकी देती रहती है। 24 अप्रैल को ससुरालीजनों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। कोतवाली पुलिस ने घटना की तहरीर पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।