दवा लेकर लौट रहे युवक पर बोला हमला
Mainpuri News - करहल। दवा लेकर लौट रहे युवक के साथ दबंगों ने मारपीट की और उनकी बाइक तोड़ दी।

दवा लेकर लौट रहे युवक के साथ दबंगों ने मारपीट की और उनकी बाइक तोड़ दी। पीड़ित अपने भाइयों के साथ शिकायत करने थाने के लिए निकला तो उसे फिर से घेर लिया गया और हमला किया गया। घटना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला राजा निवासी अलकेश पुत्र रामचंद्र ने तहरीर देकर शिकायत की कि 24 मई की रात साढ़े आठ बजे वह बुझिया पुल से दवाई लेकर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में ग्रामवासी दीपक, गौरव, सौरभ पुत्रगण अरविंद, नागेंद्र पुत्र गजराज सिंह ने उसे रोक लिया और गाली गलौज कर मारपीट की।
घर जाकर उसने अपने घर वालों को जानकारी दी तो उसका चचेरा भाई पिंटू, संजू पुत्रगण मुख्तियार उसे साथ लेकर थाने शिकायत करने जा रहे थे तो रास्ते में आरोपियों ने फिर रोक लिया और मारपीट की। पथराव किया, जिससे वे सभी घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर पर उपरोक्त चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना कि मुकदमा दर्ज हो गया है। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।