स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, सीतापुर, बुलंदशहर, शाहजहांपुर समेत आठ जिलों में सीएमओ बदले
- योगी सरकार ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने सीतापुर, शाहजहांपुर, बांदा समेत 11 जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी को बदल दिया है।

योगी सरकार ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। शासन ने नोएडा, सीतापुर, इटावा, बस्ती सहित कई जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) बदल दिए हैं। इनमें से अधिकांश सीएमओ को शिकायतों के आधार पर हटाया गया है। कुछ के खिलाफ वहां के जिलाधिकारी तो कइयों को लेकर मंडलायुक्त ने शासन को रिपोर्ट भेजी थी। हटाए गए कुछ चिकित्साधिकारियों को नई तैनाती दे दी गई। इस संबंध में शुक्रवार को शासन के विशेष सचिव धीरेंद्र सचान ने आदेश जारी कर दिया।
प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड के चिकित्साधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इटावा के सीएमओ डा. गीताराम को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक बनाया गया है। बस्ती के सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे को मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय प्रयागराज और बांदा के सीएमओ डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव को जिला चिकित्सालय बदायूं में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है। मुजफ्फरनगर के एसीएमओ डा. ब्रजेंद्र कुमार सिंह को इटावा, बरेली के एसीएमओ डा. डा. सुरेश कुमार को सीतापुर, मुजफ्फरनगर के एसीएमओ डा राजीव निगम को बस्ती, मुरादाबाद के एसीएमओ डा. सुनील कुमार दोहरे को बुलंदशहर का सीएमओ बनाया गया है।
फिरोजाबाद के एसीएमओ डा. नरेंद्र कुमार को गौतमबुद्ध नगर, मैनपुरी के एसीएमओ डा. विजेंद्र सिंह को बांदा, प्रतापगढ़ के एसीएमओ डा. विवेक कुमार मिश्रा को शाहजहांपुर और बिजनौर के एसीएमओ डा. सुशील कुमार बनियान को अयोध्या का नया सीएमओ नियुक्त किया गया है। खास बात यह है कि अलग-अलग शिकायतों के आधार पर हटे कई सीएमओ को जिलों में नहीं भेजा गया है।