Massive explosion in a switchboard factory in Meerut four workers burnt मेरठ में स्विच बोर्ड बनाने वाली फैक्ट्री की भट्ठी फटने से जोरदार धमाका, चार मजदूर झुलसे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Massive explosion in a switchboard factory in Meerut four workers burnt

मेरठ में स्विच बोर्ड बनाने वाली फैक्ट्री की भट्ठी फटने से जोरदार धमाका, चार मजदूर झुलसे

मेरठ में स्विच-बोर्ड बॉक्स और फैन बॉक्स बनाने की फैक्ट्री में एलपीजी से चलने वाली भट्ठी तेज धमाके के साथ फट गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर एक ओर की दीवार उड़ गई और भीषण आग लग गई। जिससे चार मजदूर झुलस गए।

Pawan Kumar Sharma मेरठMon, 21 April 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
मेरठ में स्विच बोर्ड बनाने वाली फैक्ट्री की भट्ठी फटने से जोरदार धमाका, चार मजदूर झुलसे

यूपी के मेरठ में सोमवार दोपहर स्विच-बोर्ड बॉक्स और फैन बॉक्स बनाने की फैक्ट्री में एलपीजी से चलने वाली भट्ठी तेज धमाके के साथ फट गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर एक ओर की दीवार उड़ गई और भीषण आग लग गई। यहां काम करने वाले चार मजदूर झुलस गए। धमाके के साथ आग की लपटें पूरे फ्लोर पर फैल गईं। नीचे काम कर रहे मजदूर और फैक्ट्री मालिक ने दौड़कर जान बचाई। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

ये मामला भावनपुर क्षेत्र के जयभीमनगर स्थित संजय विहार कॉलोनी का है। यहां सुमित गुप्ता की एमएक्स ब्रिलियंट नाम से स्विच-बोर्ड बॉक्स और फैन बॉक्स बनाने की फैक्ट्री है। सोमवार दोपहर इस तीन मंजिला इमारत में सबसे ऊपर की मंजिल पर छह मजदूर काम कर रहे थे। इसी जगह एलपीजी सिलेंडर से चलने वाली भट्ठी लगी है, जिसमें लोहे के सांचों को रखकर पकाया जाता है। इसी भट्ठी में तेज धमाका हुआ और ब्लॉस्ट के साथ दरवाजा उड़कर सामने वाली दीवार पर लगा। दीवार टूट गई और भट्ठी से आग की लपटें पूरे फ्लोर पर फैल गईं। मौके पर चीख पुकार मच गई। इसी फ्लोर पर काम करने वाले जुनैद, कुलदीप और कश्मीरी पत्नी विजेंद्र निवासी संजय विहार और सीता झुलस गए।

आग फैली तो नीचे की ओर भागे

फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर तेज धमाका हुआ और आग फैलती चली गई। जुनैद और कुलदीप आग से बुरी तरह झुलस गए और आग की लपटों में घिरे हुए सीढ़ियों की ओर भागे। कश्मीरी और सीता भी जान बचाकर भागी। इस दौरान सभी 50 से 70 प्रतिशत झुलस गए। नीचे सीढ़ियों पर पहुंचते ही सभी गिर गए। आग की सूचना पर आसपास के लोग मदद को दौड़े। पुलिस और दमकल की टीम भी पहुंच गई। घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ें:गेहूं की कटाई कर रहे परिवार पर मधुमक्खियों के झुंड ने बोला हमला, किसान की मौत
ये भी पढ़ें:बारात निकलने से पहले प्रेमिका का हंगामा, बड़े की शादी में छोटा भाई बना दूल्हा

फैक्ट्री में नहीं थे आग से बचाव के इंतजाम

फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर जैसे ही धमाका हुआ, नीचे मौजूद फैक्ट्री मालिक सुमित और अन्य कर्मचारी तुरंत गेट खोलकर बाहर निकल भागे। ऊपर काम करने वाले मजदूरों को बचाने का प्रयास तक नहीं किया। फैक्ट्री में आग बुझाने का कोई उपकरण और संसाधन भी नहीं थे।

इस मामले में सीएफओ संतोष कुमार राय ने बताया कि लोहे के स्विच बोर्ड बॉक्स और फैन बॉक्स बनाने की फैक्ट्री में फर्नेस यानी एक तरह की भट्ठी में धमाका हुआ। इस फर्नेस का दरवाजा फट गया और आग की लपटें चारों ओर फैल गईं। फर्नेस का दरवाजा काफी वेग से टूटकर सामने वाली दीवार पर लगा और दीवार टूट गई। चार मजदूर झुलसे हैं। सभी का उपचार कराया जा रहा है। घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:ये इतना बड़ा मामला नहीं, आगरा में बच्‍ची से रेप पर ये क्‍या बोल गए रामजीलाल सुमन
ये भी पढ़ें:प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर किसान के साथ की मारपीट,दोनों तरफ से चले लात-घूंसे