अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
Mathura News - शनिवार रात फरह के फ्लाई ओवर के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से आगरा निवासी 25 वर्षीय युवक सलमान की मौके पर ही मौत हो गई। वह मथुरा से लौट रहा था जब तेज गति से चलाते हुए वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार...

फरह। थाना अंतर्गत शनिवार रात फ्लाई ओवर के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से आगरा निवासी स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। शनिवार रात करीब 12 बजे आगरा के असोपा हॉस्पिटल के समीप निवासी सलमान (25) मथुरा से लौटकर स्कूटी द्वारा आगरा जा रहा था। बताते हैं कि तभी फरह फ्लाई ओवर के समीप अज्ञात वाहन चालक ने पीछे से तेजी व लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी। इसके चलते स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तो युवक सलमान सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गंभीर चोट आने काफी खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर हाइवे पेट्रोलिंग की टीम पहुंची। फरह पुलिस ने उसे फरह सीएचसी पहुंचाय, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। अपराध निरीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि शव मोर्चरी भेज परिजनों को सूचना दे दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।