जैंत का टिकट न बनाने पर परिचालक पर 300 रुपये का हर्जाना
Mathura News - जैंत के ग्राम जैत में, मथुरा डिपो के परिचालक ने सवारी को टिकट देने से इंकार किया। शिकायत के बाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने परिचालक पर 300 रुपए का हर्जाना लगाया और भविष्य में ऐसी गलती न करने की चेतावनी...

जैंत। जिले के ग्राम जैत की टिकट बनाने से इंकार करना मथुरा डिपो के परिचालक को भारी पड़ गया। परिचालक की शिकायत करने पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मदन मोहन शर्मा ने परिचालक पर 300 रुपए का हर्जाना लगाते हुए भविष्य में ऐसी गलती की पुनरावृति न करने की चेतावनी दी है। बताते चलें कि जैत में स्थित बृज के प्रमुख तीर्थ स्थल जयकुंड और कालिया मर्दन नाग मंदिर पर दर्शनों के लिए देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों का आवागमन बना रहता है। जैंत दर्जनों गांवों का केंद्र बिंदु है, लेकिन रोडवेज के चालक-परिचालक जयकुंड चौक से ना ही सवारी उठाते हैं और न ही जैंत की टिकट बनाते हैं। ऐसा ही एक मामला विगत 9 अप्रैल को सामने आया। चंद्रप्रकाश बृजवासी अपनी पत्नी के साथ मथुरा डिपो की बस में हाइवे स्थित आईएसबीटी बस स्टैंड से जैंत के लिए बैठे थे। उन्होंने परिचालक से जैंत का टिकट मांगा तो दो सवारी के 40 लेकर टिकट देने से इंकार कर दिया। इसके बाद चंद्रप्रकाश ने जनसुनवाई पोर्टल और टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर पर इसकी शिकायत की, जिसका संज्ञान लेते हुए एआरएम मदन मोहन शर्मा ने परिचालक पर दंड स्वरूप₹300 रूपए का जुर्माना लगाया। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की पुर्नावृत्ति न करने की सख्त चेतावनी दी। एआरएम ने बताया कि मथुरा देहली मार्ग पर बस का संचालन करने वाले चालक-परिचालकों को पूर्व में ही आदेशित किया हुआ है कि जैंत के जयकुंड चौक पर बस रोककर यात्रियों को यात्रा सुविधा प्रदान करें और जैंत का टिकट जारी करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।