बांकेबिहारी मंदिर में शुरू हुआ फूल बंगला महोत्सव
Mathura News - वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में फूल बंगला महोत्सव की शुरुआत हो गई है। यह महोत्सव चार महीने तक चलेगा, जिसमें भक्त अपने आराध्य को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाएंगे। यह आयोजन ऋतुओं के अनुसार...

वृंदावन के जग प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मंगलवार से फूल बंगला महोत्सव का शुभारंभ हो गया। अब ठाकुर बांकेबिहारी महाराज लगभग चार माह तक इसी प्रकार फूल बंगले में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे। गौरतलब है कि भक्तजनों द्वारा अपने आराध्य को मौसम के प्रभाव से राहत प्रदान करने के लिए ऋतुओं के अनुसार मंदिरों में विभिन्न आयोजन किए जाते हैं। इसी श्रृंखला में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में चैत्र शुक्ल पक्ष की कामदा एकादशी से श्रावण कृष्ण पक्ष की हरियाली अमावस्या तक फूल बंगला महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें भक्तजनों द्वारा अपने आराध्य के लिए देशी-विदेशी फूलों का भव्य बंगला सजवाया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।