विश्वविद्यालय के हॉस्टल में नहीं हुई छात्रा के साथ कोई घटना
Mathura News - जीएलए विश्वविद्यालय के हॉस्टल में मारपीट का फेक वीडियो फैलाने वाले दो लोगों के खिलाफ जीएलए ने नामजद दिया शिकायती पत्र

जीएलए विश्वविद्यालय द्वारा एक बयान जारी कर कहा है कि मथुरा-दिल्ली हाईवे पर आझई स्थित निजी हॉस्टल लवी गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा के साथ हुई अभद्रता का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस वीडियो से जीएलए विश्वविद्यालय का कोई संबंध दूर-दूर तक नहीं है। इस संबंध में जीएलए विश्वविद्यालय द्वारा दो लोगों के खिलाफ नामजद शिकायती पत्र दिया है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा जीएलए विश्वविद्यालय से संबंधित झूठी और भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि यह घटना जीएलए विश्वविद्यालय के परिसर में नहीं हुई। यह घटना विश्वविद्यालय से बाहर निजी ‘लवी गर्ल्स हॉस्टल‘ में हुई थी, जहां पीजी हॉस्टल की तरह छात्राएं निवास करती हैं। जिसका जीएलए विश्वविद्यालय से कोई संबंध नहीं है।
विदित रहे कि जिस छात्रा के साथ निजी हॉस्टल में यह घटना हुई, उस छात्रा द्वारा भी प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना जैंत, मथुरा में हॉस्टल कर्मियों/संचालक के खिलाफ दर्ज करायी जा चुकी है। जीएलए के कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल करने वाले दो लोग चौमुंहा निवासी विक्रम सैनी तथा मथुरा के दीपक अग्रवाल (सर्राफा कमेटी व्हाट्सएप ग्रुप) के खिलाफ थाना जैत, मथुरा में जांच हेतु शिकायती पत्र दिया गया है। इनके द्वारा इस तरह की अफवाहें जानबूझकर विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से फैलाई जा रही हैं। जीएलए के कुलसचिव ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि बिना सत्यापित जानकारी के किसी अफवाह पर विश्वास न करें और न ही इसे फैलाएं। केवल जीएलए विश्वविद्यालय के आधिकारिक चैनलों से प्राप्त जानकारी पर भरोसा करें। इसलिए हम सभी को मिलकर ऐसी नकारात्मक गतिविधियों का विरोध करना होगा, जो एक शैक्षणिक संस्थान की गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।