Grand Celebration of Jagatguru Ramachandra Das and Abhinandan Festival in Vrindavan रामानंदाचार्य अभिनंदन समारोह कल, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsGrand Celebration of Jagatguru Ramachandra Das and Abhinandan Festival in Vrindavan

रामानंदाचार्य अभिनंदन समारोह कल

Mathura News - वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित छत्तीसगढ़ आश्रम में 12 अप्रैल को जगतगुरू रामानंदाचार्य अभिनंदन महोत्सव और आचार्य रामचंद्र दास का चादरपोशी समारोह मनाया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रमुख...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 11 April 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
रामानंदाचार्य अभिनंदन समारोह कल

वृंदावन, परिक्रमा मार्ग स्थित छत्तीसगढ़ आश्रम में जगतगुरू रामानंदाचार्य अभिनंदन महोत्सव एवं आचार्य रामचंद्र दास का चादरपोशी समारोह 12 अप्रैल को मनाया जाएगा, जिसमें तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानंदाचार्य रामभद्राचार्य का अभिनंदन एवं श्रीपंच हरि व्यासी महानिर्वाणी निर्मोही अखाड़ा के उत्तराधिकारी के रूप में आचार्य रामचंद्र दास की चादरपोशी होगी। बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज चित्रकूट के घोषित उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास ने बताया कि आगामी 12 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से वृंदावन के परिक्रमा मार्ग के संकट स्थित कुंभ परिक्षेत्र में एक विशाल संत सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी सम्मिलित होने की संभावना है। इसके अलावा जगतगुरू रामानन्दाचार्य का अभिनंदन होगा। उन्होंने कहा कि सनातन ध्वज के अविरल प्रवाह के रूप में हमारे संत परंपराओं के गौरवशाली इतिहास में महाकुंभ एक मील का पत्थर साबित हुआ है। इस महाकुंभ के कुशल संपन्नता के उपरांत संत समाज ने इस महासम्मेलन को आयोजित कर संतो के प्रति और व्यवस्था से जुड़े लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बिहारीजी के आशीर्वाद की कामना के निमित्त इस प्रकार के आयोजन किया गया है। उन्होंने जनमानस से भी महोत्सव में सम्मिलित होने का आह्वान किया है। समारोह 12 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से आरम्भ होकर अपरान्ह 2 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर देश के प्रमुख संतों में बाबा रामदेव, आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, साध्वी ऋतंभरा ,गुरु शरणानंद महराज, तीनों अखाड़े के महंत मुरली दास, राजेंद्र दास, वैष्णो दास आदि संतजन मौजूद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।