Health Secretary Inspects Ayushman Arogya Mandir and Reviews TB Program in Baldev स्वास्थ्य सचिव ने परखीं सेवाएं, टीबी की जानी प्रगति , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsHealth Secretary Inspects Ayushman Arogya Mandir and Reviews TB Program in Baldev

स्वास्थ्य सचिव ने परखीं सेवाएं, टीबी की जानी प्रगति

Mathura News - बंदी में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में क्षय रोगियों के बारे में की जानकारी -सीएचसी बलदेव किया निरीक्षण, 100 दिवसीय क्षय रोग के बारे में की पूछताछ

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 3 Feb 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य सचिव ने परखीं सेवाएं, टीबी की जानी प्रगति

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार की सचिव पुन्य सलिला श्रीवास्तव ने बलदेव के बंदी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलदेव का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को परखा और 100 दिवसीय क्षय रोग कार्यक्रम की समीक्षा की। कार्य संतोष जनक मिला। निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दिनभर व्यस्त रहे। भारत सरकार की सचिव ने बंदी ने क्षय रोगियों के बारे में जानकारी की और दवा वितरण देखा। आशाओं से चिह्नित उच्च जोखिम समूह के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्वास्थ्य सचिव ने क्षय रोगियों से बात की। उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंदी पर तैनात सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) शशांक से 100 दिवसीय अभियान समेत स्वास्थ्य केंद्र पर संचालित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहां पर उनके द्वारा ग्राम प्रधान और आशा बहुओं से वार्ता कर कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई। बंदी में मंडोना के निदेशक सेवानिवृत्त न्यायाधीश लक्ष्मीकांत गौड़ को क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार किट का वितरण करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीएमओ डाक्टर एके वर्मा एवं डीटीओ डाक्टर संजीव यादव ने 100 दिवसीय टीबी कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया। मरीजों के सही होने का प्रतिशत बताया। मरीजों को चिंहित कर तुरंत उनका उपचार शुरू किया जा रहा है। पीपीएम कोर्डिनेटर आलोक तिवारी,शिव कुमार आदि व्यवस्थाओं में जुटे रहे।

-डीएम ने स्वास्थ्स सचिव से की मुलाकात

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत मेडिकल मोबाइल यूनिट पर स्थापित एक्स-रे मशीन और नाट मशीन लगाकर किए जा रहे एक्स-रे और नाट परीक्षण की सराहना की। साथ ही सभी टीबी टारगेटेड ग्रुप के लोगों की अधिक से अधिक एक्स-रे और लक्षण युक्त लोगों के नाट परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। सीएचसी बलदेव पर नाट परीक्षण के साथ-साथ अन्य 50 तरह के किए जा रहे परीक्षण पर हो रहे कार्य पर संतोष जताया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती मरीजों से उपचार के संबंध में चर्चा की। इसी दौरान आमजन को दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा की l उन्होंने बताया कि भारत सरकार की स्वास्थ्य सचिव से जिलाधिकारी द्वारा मुलाकात की गई और कार्यों से संबंधित चर्चा में संतोषजनक कार्य की प्रशंसा करते हुए किए जा रहे कार्यों को और बेहतर करने के निर्देश दिए गए।

-यह रहे मौजूद

स्वास्थ्य सचिव के भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा, राज्य क्षय रोग अधिकारी डा. शैलेन्द्र भटनागर, राज्य टीबी प्रशिक्षण संस्थान आगरा के निदेशक डा. संजीव लवानियां, डा. प्रकाश चन्द्रा, सीएमओ डा. अजय कुमार वर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. संजीव यादव, डा. चित्रेश कुमार निर्मल, डा. रोहताश, डा.भूदेव सिंह, डॉ.बिजेन्द्र सिसौदिया, डा. एस पी राठौड़ ,विवेक सारस्वत,संजय सिहोरिया, पारुल शर्मा, डीटीसी के पंकज, लोकेंद्र चौधरी, कोर्डिनेटर आलोक तिवारी, शिव कुमार, ग्राम प्रधान, बीडीओ, आशा, एएनएमस सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।